अपडेटेड 25 August 2025 at 23:24 IST

Bathroom Floor Cleaning: बाथरूम के पीले पड़े बदबूदार फर्श को साफ करने में मदद करेगा नींबू का छिलका, खुशबू से महक जाएगा गुसलखाना

बाथरूम का फर्श अगर साफ न रहे तो वहां बदबू और पीलापन जमने लगता है। अक्सर महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी बदबू खत्म नहीं होती। ऐसे में आपके किचन में मौजूद नींबू का छिलका काम में आ सकता है। यह न केवल गंदगी और पीलेपन को हटाता है बल्कि बाथरूम में नेचुरल फ्रेशनस भी भर देता है। आइये जानते हैं कैसे?

Follow :  
×

Share


1/6

क्यों फायदेमंद है नींबू का छिलका?

  • इसमें सिट्रिक एसिड होता है जो जिद्दी दाग और पीलापन हटाता है।
  • इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल बदबू को खत्म करके ताजगी लाते हैं।
  • यह एक नेचुरल डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करता है।
Image: Shutterstock
2/6

कैसे करें इस्तेमाल?

बचे हुए नींबू के छिलकों को इकट्ठा करके धूप में थोड़ा सुखा लें। अब इन्हें पीसकर पाउडर बना लें।
 

Image: Freepik
Advertisement
3/6

जब बाथरूम का फर्श साफ करना हो तो इस पाउडर को हल्के गीले फर्श पर छिड़क दें। थोड़ी देर बाद ब्रश से रगड़ें और पानी डालकर धो लें।

Image: Freepik
4/6

चाहें तो नींबू के छिलके को सीधे भी फर्श पर रगड़ सकते हैं, इससे तुरंत दाग हल्के हो जाएंगे।

Image: Freepik
Advertisement
5/6

अन्य जरूरी टिप्स

  • अगर छिलके में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला देंगे तो दाग और भी जल्दी हटेंगे।
  • नींबू के छिलके को बाथरूम के कोनों में रखने से भी बदबू दूर हो जाती है।
Image: Freepik
6/6

क्या हैं फायदे?

  • पीले पड़े फर्श से छुटकारा मिलेगा।
  • बदबू खत्म होकर बाथरूम महक उठेगा।
  • महंगे कैमिकल्स से छुटकारा मिलेगा।
  • पूरी तरह नेचुरल और सेफ तरीका है।
Image: Shutterstock

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 23:24 IST