अपडेटेड 15 September 2025 at 22:47 IST

Rat Removal Tips: घर में है चूहों का आतंक? प्याज और बेसन वाले घरेलू नुस्खे से भागेंगे 500 मीटर दूर, VIDEO

हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर साफ-सुथरा नजर आए और इसके लिए हम आये दिन कुछ न कुछ बदलाव् करते हैं। वहीं आजकल हर घर में चूहों ने आतंक मचाया हुआ है। बता दें कि इन्हें भगाने के लिए अब किसी केमिकल या बाहरी प्रोडक्ट की जगह आप घर की किचन में मौजूद प्याज और बेसन की मदद ले सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे-

Follow :  
×

Share


1/6

चूहों को भगाने का घरेलू उपाय

सबसे पहले एक प्याज को बीच में से आधा काट लें और छील लें।  इसे दो टुकड़ों में काटें और सभी स्लाइसेस को अलग-अलग करके एक प्लेट में रखें। 
 

Image: Freepik
2/6

अब एक बाउल में 12 से 15 माचिस की तीली के मसाले यानी काले हिस्से को चूरा करके डालें। इसमें 1 चम्मच लाल मिर्च, बेकिंग सोडा और बेसन को बाउल में डालकर मिक्स कर दें।

Image: Pixabay
Advertisement
3/6

इस मिक्सचर में आधा नींबू काटकर रस निकालकर डालें।  इसमें जरा सा पानी डालकर पतला कर लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब एक चम्मच की मदद से बेसन के बैटर को प्याज से ऊपर डालें। 

Image: Freepik
4/6

ध्यान रहे कि ज्यादा क्वांटिटी न लें। अब प्याज की बदबू को कम करने के लिए इसी प्याज और बैटर के ऊपर बूरा डालें। मीठे की खुशबू से चूहे जल्द ही इसके पास आएंगे।
 

Image: Freepik
Advertisement
5/6

प्याज के इन टुकड़ों को अब एक कागज में डालकर पुड़िया बना लें। इसे घर के कोने-कोने में रख दें।  ऐसा करने से घर में मौजूद चूहे भाग जाएंगे।

Image: Unsplash
6/6

चूहों को घर से दूर रखने के टिप्स

  • खाने-पीने की चीजें खासकर मीठा खुला हुआ न रखें। 
  • घर में फैलावट की चीजें कम रखें ताकि इन चूहों को आसानी से छुपने की जगह न मिल पाए।  
  • घर के फर्श को साफ-सुथरा रखें। 
Image: X

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 22:47 IST