अपडेटेड 18 August 2025 at 13:48 IST
Lizard Removal Tips: छिपकली घर में मचा रही हाय तौबा? 5 रुपये खर्च कर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा छुटकारा
Lizard Removal Tips: गर्मियों के दिनों में घर की दीवारों और छत पर अक्सर छिपकलियां परेशान करती हैं। कई बार ये इतनी घिनौनी लगती हैं कि सेहत और सफाई दोनों के लिए परेशानी बढ़ा देती हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि सिर्फ 5 रुपये में भी आप छिपकली को घर से दूर भगा सकते हैं। आइए जानते हैं आसान और घरेलू उपाय।
नींबू और मिर्च
छिपकली नींबू और मिर्च की खुशबू सहन नहीं कर पाती हैं। घर के कोनों में नींबू का रस और मिर्च पाउडर डाल कर रखें। ये सिर्फ 5 रुपये से भी कम का बाजार में मिल जाता है।
Image: Freepikलहसुन
लहसुन की तेज गंध छिपकली को भागने पर मजबूर कर देती है। खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों के पास लहसुन की कलियों को रख दें।
Image: ShutterstockAdvertisement
प्याज का रस
प्याज के रस को निकाल लें और इसे दीवारों और कोनों पर छिड़क दें। ऐसा करने पर तुरंत छिपकली दूर भागती है।
Image: Freepikकॉफी पाउडर
कॉफी पाउडर को थोड़ा-थोड़ा करके घर के उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली ज्यादा रहती हैं। ये छिपकलियों के लिए सबसे नापसंद चीज है।
Image: FreepikAdvertisement
अंडे के छिलके
अंडे के खाली छिलके घर के कोनों में रख दें। ऐसा करने पर छिपकली उसकी गंध से डरकर घर से दूर भाग जाती है।
ठंडी जगह से बचती हैं छिपकली
छिपकलियां अक्सर गर्म जगहों पर रहती हैं। पंखा, ऐसी चलाकर कमरे को ठंडा बनाकर रखे।
Image: freepikAdvertisement
सफाई का ध्यान रखें
घर में गंदगी, मक्खियां और कीड़े छिपकलियों को आने के लिए मजबूर करते हैं। रोजाना घर की साफ-सफाई करें और किचन में खाने की चीजें खुली न छोड़ें।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 13:48 IST