अपडेटेड 3 August 2025 at 18:56 IST
Lizards: चूहों से लेकर छिपकली और कॉकरोच तक, सब हो जाएंगे गायब, बस घर के कोने-कोने में करें इन घरेलू चीजों से बना स्प्रे
बारिश हो या गर्मी का मौसम, घर में छिपकलियां, कॉकरोच और कभी-कभी चूहे तक नजर आने लगते हैं। ये ना सिर्फ डरावने लगते हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले स्प्रे से कुछ देर के लिए तो राहत मिलती है, लेकिन वह सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं घरेलू चीजों से बना हुआ एक देसी स्प्रे, जिसे आप घर के कोने-कोने में छिड़क सकते हैं और इन गंदे दिखने वाले चूहे, छिपकली और कॉकरोच को घर से बाहर निकाल सकते हैं।
1/7
स्प्रे बनाने के लिए घरेलू चीजें
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2 चम्मच सिरका
- 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
- 1/2 चम्मच कपूर
- 2 कप पानी
- एक खाली स्प्रे बोतल
2/7
स्प्रे बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में पानी डालें। इसमें लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस, सिरका और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
Advertisement
3/7
इसमें थोड़ा सा कपूर भी पीसकर डाल सकते हैं, जिससे स्प्रे और असरदार हो जाएगा। इस मिक्सचर को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।
Image: Pixabay4/7
कैसे करें इस्तेमाल?
इस स्प्रे को घर के कोनों, किचन की स्लैब, बाथरूम, खिड़की के पास, अलमारी के पीछे और जहां-जहां छिपकलियां या कॉकरोच दिखते हैं, वहां छिड़क दें।
Advertisement
5/7
अगर चूहे घर में घुसते हैं, तो उनके आने वाले रास्तों जैसे दरवाजों के कोने या सीढ़ियों के पास भी स्प्रे करें।
Image: freepik6/7
इन बातों का रखें ध्यान
- यह स्प्रे पूरी तरह नेचुरल है, लेकिन फिर भी आंखों और मुंह से दूर रखें।
- जहां छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों, वहां कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
Advertisement
7/7
क्या है स्प्रे के फायदे?
- सस्ता और असरदार तरीका है।
- कोई हानिकारक केमिकल नहीं है।
- घर में बदबू नहीं, बल्कि हल्की नींबू और लहसुन की खुशबू आएगी।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 18:56 IST