अपडेटेड 23 August 2025 at 20:37 IST

Lice Treatment: चिपचिपे मौसम में बालों में पड़ गई है जूं? आजमाएं प्याज के रस का ये उपाय, पहली ही बार में स्कैल्प हो जाएगी जुओं से मुक्त

बरसात या चिपचिपे मौसम में अक्सर बालों और स्कैल्प में जुएं पड़ जाती हैं। ये न सिर्फ खुजली और जलन पैदा करती हैं, बल्कि बालों की सेहत पर भी बुरा असर डालती हैं। मार्केट में जुओं को हटाने के लिए कई तरह के शैंपू और प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन उनमें केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार और सुरक्षित माने जाते हैं। बता दें कि प्याज का रस उनमें से एक बेहतरीन उपाय है, जो पहली ही बार में जुओं को खत्म करने में मदद करता है। आइये जानते हैं कैसे?

Follow :  
×

Share


1/5

क्यों असरदार है प्याज का रस?

  • समें सल्फर और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो जुओं और उनके अंडों को खत्म कर देती हैं।
  • प्याज का तीखा रस जुओं को सांस लेने से रोकता है, जिससे वो जल्दी मर जाती हैं।
Image: Pinterest
2/5

प्याज का रस इस्तेमाल करने का तरीका

  • 2–3 प्याज छीलकर पीस लें और उसका रस निकाल लें।
  • इस रस को कॉटन की मदद से पूरे स्कैल्प पर लगाएं।
     
Image: Freepik
Advertisement
3/5
  • हल्के हाथों से मसाज करें और 30–40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब गुनगुने पानी और हल्के शैंपू से बाल धो लें।
  • बाल सूखने के बाद कंघी से धीरे-धीरे जुएं और अंडे निकालें।
Image: Freepik
4/5

क्या हैं इस नुस्खे के फायदे?

  • पहली ही बार में जुएं काफी हद तक कम हो जाती हैं।
  • स्कैल्प साफ और फ्रेश महसूस होता है।
  • प्याज का रस बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है।
Image: Freepik
Advertisement
5/5

अन्य जरूरी बातें

  • इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार दोहराएं।
  • इसकी गंध तेज होती है, इसलिए बाद में नींबू पानी या शैम्पू से धोलें।
  • बच्चों के बालों में इस्तेमाल करते समय रस को हल्का नारियल तेल मिलाकर लगाएं।
Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 20:37 IST