अपडेटेड 15 August 2025 at 20:27 IST

Lizard: घर में छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक? किचन में रखे इन 7 चीजों से भागेगा कोसों दूर

अगर घर की दीवार पर छिपकली दिख जाए, तो बहुत लोग डर के मारे या घिन के कारण परेशान हो जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग केमिकल स्प्रे या पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। अगर आप भी छिपकली से छुटकारा पाने के लिए कोई नेचुरल और सेफ तरीका ढूंढ रहे हैं, तो किचन में मौजूद कुछ मसाले आपकी मदद कर सकते हैं। इनकी गंध छिपकली को इतनी बुरी लगती है कि वो तुरंत भाग जाती है और दोबारा लौटकर भी नहीं आती है।

Follow :  
×

Share


1/9

हींग की तेज गंध छिपकली को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। एक कटोरी पानी में थोड़ा सा हींग डालकर मिक्स करें और स्प्रे बोतल में भर लें। इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकली दिखती है।

Image: Republic
2/9

दालचीनी पाउडर सीधे छिड़कें या दालचीनी के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें। इसकी खुशबू छिपकली को दूर रखती है।

Image: Freepik
Advertisement
3/9

काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करें और दरवाजों, खिड़कियों व किचन के कोनों में छिड़कें। इसकी गंध छिपकली को पास नहीं आने देती है।

Image: Freepik
4/9

जहां छिपकली ज्यादा आती है वहां 1-2 लौंग रख दें या लौंग का तेल इस्तेमाल करें। इसकी गंध से वो भाग जाती है।

Image: Canva
Advertisement
5/9

कुछ लहसुन की कलियां खिड़की, दरवाजे या कोनों में रख दें या पीसकर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। इसकी गंध से छिपकली दूर रहती है।

Image: Pixabay
6/9

प्याज के टुकड़े उन जगहों पर रखें जहां छिपकली आती है। प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड उन्हें दूर रखता है।

Image: Freepik
Advertisement
7/9

पानी में लाल मिर्च पाउडर डालकर स्प्रे बना लें। जहां छिपकली दिखे वहां छिड़कें। लाल मिर्च की जलन से वो तुरंत भाग जाएगी।

Image: florafoods.in
8/9

छिपकली से छुटकारा पाने के अन्य टिप्स

घर को हमेशा साफ रखें। रात में बचे खाने को प्लेट में खुला न छोड़ें। दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से बंद करें।
 

Image: freepik
Advertisement
9/9

जहां से छिपकली आती है वहां मसाले छिड़कें। नींबू, संतरे के छिलके या अंडे के छिलके भी घर के कोनों में रख सकते हैं।
 

Image: freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 20:27 IST