अपडेटेड 29 July 2025 at 22:15 IST
Kechua: बारिश में बाथरूम की दरारों से निकल रहे हैं डरावने केंचुए? ये 5 रुपये का उपाय एक ही बार में कर देगा इनकी छुट्टी
बारिश का मौसम वैसे तो ठंडक और ताजगी लेकर आता है, लेकिन साथ ही कुछ परेशानियां भी लेकर आता है। ऐसे में घर की सफाई करने के बाद खासकर बाथरूम में केंचुओं की एंट्री तो बहुत लोगों के लिए डरावनी हो जाती है। ये केंचुए अक्सर बाथरूम की दरारों, नालियों या गीली दीवारों से बाहर आ जाते हैं और पूरे घर का मूड खराब कर देते हैं। इन्हें भगाने के लिए महंगे केमिकल्स या पेस्ट कंट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एक सिर्फ 5 रुपये का घरेलू उपाय है, जो इन केंचुओं से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है।
बाथरूम में क्यों आते हैं केंचुए?
बारिश में मिट्टी में नमी ज्यादा होने के वजह से केंचुए बाहर निकल आते हैं। बाथरूम की टाइल्स या फर्श की दरारों से ये बाहर निकलने लगते हैं।
Image: freepikगंदी या बंद पड़ी नालियां भी इनके आने का बड़ा कारण बन सकती हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement
केंचुओं से छुटकारा पाने का असरदार उपाय
- 2 चम्मच नमक
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- गरम पानी
कैसे करें इस्तेमाल:
- नमक और बेकिंग सोडा को मिलाकर दरारों और घर कि अन्य जगहों और कोनों में डालें।
- लगभग 1 मिनट बाद ऊपर से थोड़ा गरम पानी डालें।
- यह उपाय रात को सोने से पहले करें।
Advertisement
कैसे करता है नुस्खा काम?
नमक और बेकिंग सोडा दोनों ही केंचुओं को डिहाइड्रेट कर देते हैं और वो दोबारा उस जगह से नहीं निकलते हैं।
Image: freepikबाथरूम को केंचुओं से बचाने के अन्य टिप्स
नालियों और दरारों में एंटीसेप्टिक लिक्विड या फिनाइल डालें। घर के फर्श को हमेशा सूखा रखें।
Image: freepikAdvertisement
जहां कहीं से मिट्टी की नमी दिखे, वहां सीमेंट या वॉटरप्रूफ भराई करवा लें। दरारों को बंद करने के लिए सफेद सीमेंट या M-seal भी यूज़ कर सकते हैं।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 22:15 IST