अपडेटेड 19 August 2025 at 14:50 IST

Cockroach: बारिश में घर के कोने-कोने में कॉकरोच और चींटी की है भरमार? 5 रुपये खर्च कर बनाएं ये स्प्रे, हो जाएगा काम

बारिश के मौसम में कॉकरोच और चींटी को भगाने का घरेलू और आसान क्या है और इसे कैसे बनाएं... चलिए बताते हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

बरसात के मौसम में घर में कॉकरोच और चींटी का आतंक देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप केमिकल वाले स्प्रे का इस्तेमाल कर परेशान हो चुके हैं। 
 

Image: Shutterstock
2/6

तो आज हम आपको कॉकरोच और चींटी से छुटकारा दिलाने के लिए घरेलू और असरदार तरीका बताने जा रहे हैं। 

Image: AI
Advertisement
3/6

स्प्रे बनाने के लिए घरेलू चीजें

एक चम्मच दालचीनी पाउडर 
एक चम्मच शहद
एक चम्मच सिरका
10-12 खड़ी लौंग
आधा गिलास पानी
एक स्प्रे बोतल
 

Image: Pixabay
4/6

कैसे तैयार करें घोल?

इस घोल को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले आधा गिलास पानी लेना है। इसमें खड़ी लौंग, दालचीनी पाउडर, सिरका और शहद डालकर मिला लें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। 

Image: Freepik
Advertisement
5/6

अब इसे घर के उन सभी कोनों और प्रभावित जगहों पर छिड़के जहां कॉकरोच और चीटियों का आना जाना लगा रहता है। उदाहरण के लिए अलमारी के पीछे, दीवार के कोनों में, किचन के कोनों में। 


 

Image: Meta AI
6/6

बता दें कि लौंग और दालचीनी की गंध कॉकरोच और चींटियों को कतई पसंद नहीं है। ऐसे में शहद उन्हें अट्रैक्ट करता है और सिरका-लौंग उन्हें दूर भगाता है। ये सभी चीजें मिलकर प्राकृतिक कीटनाशक का काम करती हैं।

Image: AI

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 14:50 IST