अपडेटेड 24 July 2025 at 18:35 IST
Kankhajura : बारिश में घर में घुस आए हैं गंदे दिखने वाले शतपाद यानी कनखजूरे? ये सस्ता उपाय कर देगा इनकी एंट्री बंद
Kankhajura Se Chhutkara Kaise Paye: रिश का मौसम जितना सुहावना होता है, उतनी ही परेशानियां भी साथ लाता है। खासकर जब बात आती है घर में घुस आने वाले कीड़ों-मकोड़ों की। ऐसे ही एक कीड़ा है कनखजूरा । लंबा शरीर, दर्जनों पैर और डरावनी चाल वाले ये कनखजूरा ना सिर्फ देखने में भयानक लगते हैं, बल्कि कई बार जहरीले भी हो सकते हैं। बारिश के मौसम में ये नम और अंधेरी जगहों से निकलकर हमारे घरों में घुस आते हैं, लेकिन कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप इनकी एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा सकते हैं।
घर में क्यों आते हैं कनखजूरे ?
नमी और सीलन: बारिश में घर के कोनों, बाथरूम और किचन में नमी बढ़ जाती है, जो कनखजूरे को आकर्षित करती है।
Image: Shutterstockछुपने की जगह: कनखजूरे को अंधेरे और शांत जगह पसंद होती है जैसे कि बाथरूम का पिछला कोना, सिंक के नीचे या बंद पड़े स्टोर रूम।
Image: ShutterstockAdvertisement
कीड़े खाने आते हैं: ये छोटे-छोटे कीड़े खाते हैं, इसलिए अगर घर में पहले से मच्छर या चींटियां हैं तो कनखजूरे भी वहां पहुंच सकते हैं।
Image: Shutterstockकनखजूरे भगाने के सस्ते घरेलू उपाय
बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करें
बोरिक पाउडर कीड़ों के लिए ज़हर का काम करता है। इसे जहां-जहां कनखजूरे दिखे हों, वहां छिड़क दें। बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
Image: ShutterstockAdvertisement
लहसुन और पानी का स्प्रे
लहसुन की कलियों को पानी में उबालें और ठंडा होने के बाद छान लें। इसे स्प्रे बोतल में भरकर नमी वाली जगहों पर छिड़कें। लहसुन की तेज गंध कनखजूरे को घर के पास नहीं फटकने देती है।
Image: Freepikनीम का तेल और कपूर स्प्रे
एक स्प्रे बोतल में नीम का तेल और थोड़ा सा पानी मिलाएं। इसमें एक चुटकी कपूर का पाउडर डालें। इसे बाथरूम, सिंक के नीचे और कोनों में छिड़कें।
Image: PexelsAdvertisement
नमक और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन
नमक और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर उन जगहों पर डालें जहां कनखजूरे आते हैं। यह मिश्रण नमी को सोखता है और कनखजूरे को भगाता है।
Image: Freepikदरारों को भरवाएं
घर की दीवारों या फर्श की दरारों से ही ये घुसते हैं। बारिश से पहले ही दरारों को सीलेंट या सफेद सीमेंट से भरवा दें।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 18:35 IST