अपडेटेड 16 July 2025 at 15:08 IST
Curry Leaves: करी पत्ता के पौधे में लग गए कीड़े? घर में बनाए इस घोल से करें स्प्रे, उग आएंगी हरी-हरी कोमल पत्तियां
करी के पत्ते ना सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाता है बल्कि ये पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। यह शुगर समेत कई तरह की बीमारियों से लड़ने में भी कारगर होता है। मगर बरसात के दौरान इस पौधे में कीड़े लगना आम बात है। आज हम आपको बता रहे हैं करी के पौधे में लगे कीड़ों को भगाने के उपाय के बारे में वो मुफ्त में...
बरसात के मौसम करी के पौधे में सफेद और काले कीड़े लग जाते हैं, जो पत्तियों को खराब कर देते हैं। कीड़ों को भगाने के लिए लोग कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, मगर ये पौधे की गुणवत्ता को बिगाड़ते हैं।
Image: shutterstockकरी के पौधे में लगे कीड़े को घरेलू उपाय से भी भगाया जा सकता है और ये स्वास्थ्य के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित होता है। तो जानते हैं, कीड़ों से करी पत्ते को बचाने के घरेलू और असरदार उपाय के बारे में...
Image: shutterstockAdvertisement
नीम का तेल स्प्रे-
एक लीटर पानी में एक चम्मच नीम का तेल और कुछ बूंदें लिक्विड डिश सोप मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। इसे सप्ताह में 2 बार पौधे पर छिड़कें।छिड़काव सुबह और शाम को ही करें
Image: freepikबेसन का पानी-
दो चम्मच बेसन को एक लीटर पानी में मिलाकर छान लें और इसे स्प्रे बोतल में भर दें। इससे पूरे पौधे में स्प्रे करें, यह चिपचिपे अंडों को हटाने और कीड़े भगाने में मदद करता है।
Image: FreepikAdvertisement
लहसुन और मिर्च का घोल-
10-12 लहसुन की कलियां और 2-3 हरी मिर्च पीसकर पानी में उबालें और छान लें। इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद पौधे पर स्प्रे करें। पौधे में स्प्रे धूप के समय में ना करें..
दूध और पानी का मिश्रण-
आधा कप गाय का दूध और आधा कप पानी मिलाकर पत्तियों पर छिड़कें। यह एक नेचुरल फंगिसाइड की तरह काम करता है और पौधे में लगे कीड़े भाग जाते हैं।
Advertisement
बेकिंग सोडा का घोल-
एक से दो लीटर पानी में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, अच्छी तरह मिलाएं और स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर छिड़कें। ध्यान रहें ये छिड़काव धूप में ना करें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 July 2025 at 15:08 IST