अपडेटेड 31 July 2025 at 18:22 IST
Smelly Washing Machine: वाशिंग मशीन से आती है बदबू? 5 रुपये में ऐसे करें सफाई, मशीन भी चमकेगी और कपड़े भी महकेंगे
वाशिंग मशीन भले ही हमारे कपड़े धोने का सबसे आसान तरीका बन चुकी हो, लेकिन अगर इसका ध्यान न रखा जाए, तो यही मशीन कपड़ों में से बदबू आने लग सकती है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि कपड़े धोने के बाद भी मशीन से गंदी सी महक आती है। इसका कारण होता है मशीन की अंदरूनी गंदगी, नमी और डिटर्जेंट का जमा रह जाना। बता दें कि सिर्फ 5 रुपये में, आप मशीन को बिल्कुल साफ और फ्रेश बना सकते हैं। आइए जानते हैं ये आसान घरेलू तरीका-
1/6
किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- 2 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 कप सिरका
- गर्म पानी
2/6
वॉशिंग मशीन के ड्रम की सफाई
- सबसे पहले मशीन खाली करें।
- अब मशीन के ड्रम में एक कप सिरका डालें।
- उसके बाद ऊपर से 2 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें।
- थोड़ा गर्म पानी भी डाल सकते हैं।
- अब मशीन को “Hot” मोड में चलाएं।
Advertisement
3/6
मशीन के रबर गैस्केट और ढक्कन की सफाई
- मशीन के दरवाजे के आसपास रबर की जो परत होती है, उसमें अक्सर फंगस और बदबू जमा हो जाती है।
- एक कपड़े में थोड़ा सिरका डालें और पुराने टूथब्रश से रगड़कर साफ करें।
4/6
ये उपाय कैसे काम करता है?
- बेकिंग सोडा फंगल और बैक्टीरियल गंध को खत्म करता है।
- सिरका जमी गंदगी, डिटर्जेंट की परत और बदबू को हटाने में बहुत असरदार है।
- दोनों मिलकर मशीन को अंदर से साफ और महकदार बनाते हैं।
Advertisement
5/6
सफाई के बाद क्या करें?
- मशीन को खुला छोड़ दें ताकि अंदर नमी न रहे।
- हफ्ते में कम से कम एक बार मशीन का ढक्क्न थोड़ा खुला छोड़ें।
- महीने में एक बार ये घरेलू क्लीनिंग प्रोसेस दोहराएं।
6/6
इन बातों का रखें ख्याल
- ब्लीच और सिरका को साथ मिलाकर इस्तेमाल न करें।
- मशीन में “डिटर्जेंट ट्रे” है, तो उसे भी निकालकर अलग से साफ करें।
- कपड़े धोने के बाद मशीन को तुरंत बंद न करें, थोड़ा खुला रखें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 18:22 IST