अपडेटेड 10 June 2025 at 14:35 IST

किचन में कॉकरोच ने डाल रखा है डेरा? बिना खर्च इन घरेलू नुस्खे से तुरंत मिलेगा छुटकारा

गर्मियों के मौसम में किचन और घर में इधर-उधर घूमते हुए कॉकरोचों से आप भी परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो हम बता रहे हैं उपाय। मुफ्त में घरेलू नुस्खों अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, तिलचट्टों (कॉकरोच) या कोई भी कीट ठंडी और नम जगहों की तलाश में रसोईघर का रुख करते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय अपनाकर इनसे निजात पाया जा सकता है। 

Image: AI
2/6

नीम के तेल या सूखे नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से किचन साफ करें। नीम की गंध और उसके एंटी-बैक्टीरियल गुण कॉकरोच को दूर रखते हैं।

Image: canva
Advertisement
3/6

बोरेक्स और चीनी मिलाकर रखने से भी कॉकरोच मर जाते हैं। बस ध्यान रखें कि यह मिश्रण बच्चों या पालतू जानवरों की पहुंच से दूर हो।

Image: shutterstock
4/6

तेजपत्ता की गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती। इसे किचन के ड्रॉअर या कैबिनेट्स में रखने से तिलचट्टे दूर रहते हैं।
 

Image: pixabay
Advertisement
5/6
बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे किचन के कोनों में छिड़क दें। चीनी कॉकरोच को आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उन्हें खत्म करने का काम करता है। Image: Freepik
6/6

सिरके की तेज गंध कॉकरोचों को भगाने में बहुत फायदेमंद है। पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भरकर किचन के हर कोनों में स्प्रे करें।
 

Image: AI

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 14:35 IST