अपडेटेड 13 August 2025 at 23:08 IST

Washing Machine Noise: कपड़े धोते समय वाशिंग मशीन से आती है जोरों की आवाज? ये हो सकते हैं कारण, जानें कैसे करें इसे ठीक

अगर आपकी वाशिंग मशीन कपड़े धोते समय या स्पिन मोड में जोर-जोर से आवाज करने लगे, तो बाहर से किसी को बुलाकर ठीक करवाने की जरूरत नहीं है। कई बार ये समस्या मामूली कारणों से होती है, जिसे आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके आम कारण और आसान समाधान-

Follow :  
×

Share


1/6

मशीन का लेवल ठीक न होना

अगर वाशिंग मशीन समतल जगह पर नहीं रखी है तो वॉश या स्पिन करते समय ड्रम असंतुलित हो सकता है, जिससे आवाज आती है। मशीन को फ्लैट और मजबूत सतह पर रखें।
 

Image: Freepik
2/6

इंस्टॉलेशन में गड़बड़ी

नई मशीन इंस्टॉल करते समय अगर ट्रांजिट बोल्ट (ड्रम लॉक करने वाले स्क्रू) नहीं हटाए गए हों, तो आवाज आ सकती है।

Image: Shutterstock
Advertisement
3/6

कपड़ों का असंतुलित लोड

कभी-कभी एक तरफ ज्यादा कपड़े और दूसरी तरफ कम होने से ड्रम असंतुलित घूमता है, जिससे तेज आवाज होती है। कपड़े बराबर-बराबर फैलाकर डालें और एक बार में बहुत ज्यादा कपड़े न डालें।

Image: Shutterstock
4/6

अंदर फंसी कोई चीज

जेब में पड़े सिक्के, चाबी या हेयरपिन मशीन के ड्रम या पंप में फंसकर आवाज कर सकते हैं। कपड़े डालने से पहले उनकी जेबें जांच लें और मशीन के फिल्टर को समय-समय पर साफ करें।

Image: Shutterstock
Advertisement
5/6

बेल्ट या बेयरिंग की खराबी

अगर मशीन पुरानी है तो ड्रम को घुमाने वाली बेल्ट ढीली या बेयरिंग खराब हो सकती है, जिससे आवाज आती है। ये टेक्निकल समस्या है, इसके लिए प्रोफेशनल रिपेयर सर्विस से संपर्क करें।

Image: Pexels Photo
6/6

अन्य जरूरी टिप्स- 

  • हर 2-3 महीने में मशीन की सर्विस करवाएं।
  • मशीन के नीचे रबर पैड लगाएं, इससे वाइब्रेशन और आवाज कम होगी।
  • ज्यादा लोड न डालें, इससे मशीन का लाइफ भी बढ़ेगा।
Image: Shutterstock

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 23:08 IST