अपडेटेड 26 September 2025 at 16:44 IST

Saree Dry Clean at Home: बनारसी और सिल्क की महंगी साड़ियों को घर में ही करें ड्राई क्लीन, जानें ये 3 तरीके, खूब बचेगा पैसा

हम सभी की अलमारी में कुछ खास साड़ियां होती हैं जैसे बनारसी, सिल्क या कांजीवर, जिन्हें ज्यादातर हम किसी खास मौके पर ही पहनती हैं। लेकिन इन साड़ियों की सबसे बड़ी दिक्कत होती है, इन्हें धोना या साफ करना। ड्राई क्लीनिंग कराने के लिए हर बार दुकान पर जाना न सिर्फ झंझट भरा होता है बल्कि काफी महंगा भी पड़ता है। अगर आप चाहें तो घर पर ही आसानी से इन साड़ियों को ड्राई क्लीन कर सकती हैं। आइए जानते हैं 3 आसान और घरेलू तरीके, जिनसे आप अपनी साड़ी की चमक बरकरार रख सकती हैं और पैसे भी बचा सकती हैं।

Follow :  
×

Share


1/9

दाग हटाने के लिए क्या करें?

सिल्क और बनारसी साड़ियों पर अगर हल्के दाग हैं, तो उन्हें आप नमक की मदद से साफ कर सकते हैं। सबसे पहले थोड़ा सा नमक हाथों में लेकर साड़ी पर लगे दाग के ऊपर डालें। 
 

Image: Freepik
2/9

अब एक मुलायम कपड़े की मदद लेकर दाग को हाथों से रगड़ें। थोड़े से पानी की भी सहायता लें ताकि आसानी से दाग निकल जाये। अब साड़ी सूखने दे और किसी हवादार जगह पर टांग दें।

Image: Freepik
Advertisement
3/9

सिरका करेगा साड़ी क्लीन

सिल्क साड़ियों को पानी से धोना सही नहीं माना जाता है, लेकिन अगर जरूरत हो तो आप सफेद सिरका और ठंडे पानी से हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक टब में ठंडा पानी लें। 

Image: Freepik
4/9

उसमें 2 चम्मच सफेद सिरका डालें। साड़ी को उसमें 2–3 मिनट के लिए डुबो दें। अब साड़ी को बिना निचोड़े हल्के हाथों से निकालें और तौलिये पर फैलाकर सुखा दें। इससे साड़ी की चमक और रंग दोनों बरकरार रहते हैं।

Image: Shutterstock
Advertisement
5/9

शैम्पू से साड़ी फ्रेशनिंग

साड़ी में कोई दाग नहीं है, केवल डस्ट या गंध आ रही है, तो बेबी शैम्पू से साफ किया जा सकता है। एक टब में ठंडा पानी भरें। उसमें 1 चम्मच बेबी शैम्पू या माइल्ड शैम्पू डालें। 

Image: Freepik
6/9

साड़ी को कुछ मिनट तक पानी में डुबोएं और हल्के से हिलाएं। साफ पानी से दो बार रिंस करें और बिना मरोड़े सुखा दें। साड़ी को हमेशा छांव में सुखाएं और इस्त्री करते समय साड़ी पर कपड़ा रखकर ही इस्त्री करें।

Image: shutterstock
Advertisement
7/9

अन्य जरूरी टिप्स

ड्राई क्लीन के बाद साड़ी को हमेशा कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें। नेफ़्थलीन बॉल्स या कपूर रख दें ताकि साड़ी में बदबू या कीड़े न लगें।

 

Image: Meta AI
8/9

साड़ी को कभी प्लास्टिक कवर में न रखें, इससे उसकी सिल्क क्वालिटी खराब होती है। घर पर ड्राई क्लीनिंग के ये उपाय न सिर्फ आपकी साड़ियों को नई जैसी चमक देंगे बल्कि आपके सैकड़ों रुपए की बचत भी करेंगे। 

Image: Meta AI
Advertisement
9/9

अगली बार जब आपको लगे कि साड़ी ड्राई क्लीन करवानी है, तो ये 3 घरेलू तरीके आजमाना बिल्कुल भी न भूलें। 

Image: Meta AI

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 16:44 IST