अपडेटेड 10 September 2025 at 16:48 IST
Pedicure At Home: केवल 5 रुपये में चमक जाएंगे काले पड़े पैर, घर पर करें मुफ्त में पेडीक्योर, जानें स्टेप्स
सुंदर और साफ पैरों से न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी निखरती है, बल्कि आपको आत्मविश्वास भी मिलता है। वहीं ज्यादातर धूप, धूल-मिट्टी और सही देखभाल न करने की वजह से पैर काले और बेजान हो जाते हैं। पार्लर में पेडीक्योर करवाना हर बार संभव नहीं हो पाता है, ऐसे में आप घर पर ही बहुत कम खर्च में अपने पैरों को चमका सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?
1/5
पेडीक्योर करने के लिए जरूरी चीजें
- 1 बाल्टी गुनगुना पानी
- 1 पाउच शैम्पू
- 1 नींबू
- प्यूमिक स्टोन
- मॉइश्चराइजर या नारियल तेल
2/5
पेडीक्योर करने के स्टेप्स
सबसे पहले एक टब में गुनगुना पानी लें। 1 ढक्कन शैम्पू डालें और इसमें आधा नींबू निचोड़ लें, इससे पैरों की टैनिंग और बदबू भी दूर होगी। पैरों को इसमें 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें।
Image: FreepikAdvertisement
3/5
पैर भिगोने के बाद प्यूमिक स्टोन से एड़ियों और तलवों को अच्छे से रगड़ें। इससे जमी हुई गंदगी और डेड स्किन निकल जाएगी। अब नाखूनों को काटकर शेप दें और अगर गंदगी जमी हो तो उसे नेल क्लीनर से साफ करें।
Image: Freepik4/5
पैरों को धोकर पोंछ लें और मॉइश्चराइज़र, एलोवेरा जेल या नारियल तेल से 5 मिनट हल्की मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और पैरों की थकान दूर होगी।
Image: UnsplashAdvertisement
5/5
पेडीक्योर के फायदे
- पैरों की गंदगी और बदबू दूर होती है।
- एड़ियां मुलायम और साफ हो जाती हैं।
- नाखून साफ-सुथरे लगते हैं।
- थकान कम होती है और पैरों में ताजगी आती है।
- सिर्फ 5 रुपये में पेडीक्योर का असर मिलता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 16:48 IST