अपडेटेड 18 September 2025 at 16:25 IST

Oily Skin Facial: ऑयली त्वचा है तो घर पर करें बेसन से फेशियल, चेहरे की चिपचिपाहट होगी दूर, स्किन दिखेगी साफ और करेगी Glow

खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जानते होंगे कि चेहरा बार-बार चिपचिपा और गंदा लगने लगता है। ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप घर पर ही नैचुरल फेशियल करें। बेसन एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है, पिंपल्स कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। आइए जानते हैं घर पर बेसन फेशियल करने का आसान तरीका।

Follow :  
×

Share


1/6

स्टेप 1: क्लींजिंग 

  • 1 चम्मच बेसन में थोड़ा सा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक रगड़कर धो लें।
  • इससे स्किन से धूल-मिट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा।
Image: Pexels
2/6

स्टेप 2: स्क्रबिंग 

  • 1 चम्मच बेसन में आधा चम्मच कॉफी पाउडर और थोड़ा दही डालकर स्क्रब तैयार करें।
  • इसे चेहरे पर 3–4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • इससे डेड स्किन हटेगी और पोर्स डीप क्लीन होंगे।
Image: Freepik
Advertisement
3/6

स्टेप 3: फेस पैक 

  • 2 चम्मच बेसन,1 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
  • यह पैक चेहरे की चिपचिपाहट हटाएगा और ऑयल कंट्रोल करेगा।
Image: Meta-AI
4/6

स्टेप 4: मॉइस्चराइजिंग 

  • अंत में चेहरे पर हल्का एलोवेरा जेल या कोई भी नॉन-ऑयली मॉइस्चराइज़र लगाएं।
  • इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी और ड्राय नहीं होगी।
Image: Freepik
Advertisement
5/6

क्या हैं फायदे?

  • चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और चिपचिपाहट दूर होती है।
  • पिंपल्स और ब्लैकहेड्स कम होते हैं।
  • स्किन साफ, फ्रेश और नेचुरल ग्लो वाली दिखती है।
  • केमिकल्स से होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचाव होता है।
Image: Freepik
6/6

हफ्ते में 1–2 बार इस बेसन फेशियल को करें। धीरे-धीरे आपकी ऑयली स्किन साफ और ग्लोइंग दिखने लगेगी।

Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 16:25 IST