अपडेटेड 16 August 2025 at 18:56 IST
Dirty Lunch Box: हल्दी के निशान से पीला पड़ गया है लंच बॉक्स? इस मुफ्त के घोल से कुछ ही मिनटों में हो जाएगा चकाचक
अक्सर घर में जब भी दाल, सब्जी या करी लंच बॉक्स में पैक की जाती है, तो उसमें हल्दी के पीले दाग लग जाते हैं। खासतौर पर प्लास्टिक के लंच बॉक्स में ये निशान जल्दी पड़ते हैं और फिर चाहकर भी आसानी से निकलते नहीं हैं। कई बार बार-बार रगड़ने के बाद भी लंच बॉक्स फीका और गंदा सा नजर आता है। अगर आप भी हल्दी के इन जिद्दी दागों से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक मुफ्त का घरेलू घोल बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका लंच बॉक्स कुछ ही मिनटों में नए जैसा चमकने लगेगा।
सूरज की रोशनी का जादू
धुले हुए लंच बॉक्स को कुछ घंटों के लिए सीधी धूप में रख दें। धूप की गर्मी से हल्दी का पीला निशान हल्का होकर धीरे-धीरे गायब हो जाएगा।
Image: Freepikसिरके का इस्तेमाल
आधा कप पानी में 2 चम्मच सिरका डालें। इस घोल से लंच बॉक्स को धो लें। इससे दाग भी निकलेंगे और बॉक्स से बदबू भी चली जाएगी।
Image: FreepikAdvertisement
बेकिंग सोडा और नींबू का घोल
सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ आधा नींबू निचोड़कर डालें। दोनों को मिलाकर पेस्ट को लंच बॉक्स पर लगे हल्दी के दागों पर लगाएं।
5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर स्पंज से हल्के हाथों से रगड़ें। लंच बॉक्स चकाचक साफ हो जाएगा।
Image: FreepikAdvertisement
अन्य जरूरी टिप्स
लंच बॉक्स को हमेशा तुरंत धो लें, देर करने से दाग जिद्दी हो जाते हैं। स्टील या ग्लास का लंच बॉक्स इस्तेमाल करेंगे तो दाग कम लगेंगे।
हफ्ते में एक बार नींबू या बेकिंग सोडा से बॉक्स साफ करें ताकि चमक बनी रहेगी।
Image: CanvaPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 18:56 IST