अपडेटेड 13 August 2025 at 21:42 IST

Dirty Cups: चाय के कप को धोने के बाद भी रह जाते हैं जिद्दी दाग? तो इस मुफ्त के घोल को आजमाएं, कटलरी करेगी शाइन

अक्सर घर में चाय या कॉफी पीने के बाद कप को धोने पर भी उनमें हल्के-भूरे रंग के दाग रह जाते हैं। ये दाग देखने में गंदे लगते हैं और किचन की सफाई पर भी असर डालते हैं। मार्केट में कई तरह के क्लीनर मिलते हैं, लेकिन हर बार इन्हें खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है। आज हम आपको एक मुफ्त का घोल बताएंगे जो आपके घर में ही आसानी से बन जाएगा और कप, मग, प्लेट जैसी कटलरी को एकदम शाइन कर देगा।

Follow :  
×

Share


1/6

क्यों जम जाते हैं चाय-कॉफी के दाग?

चाय और कॉफी में मौजूद टैनिन और शुगर कप की सतह पर जम जाते हैं। बार-बार इस्तेमाल के बाद ये परत मोटी हो जाती है और सिर्फ साबुन से साफ नहीं होती है।

Image: Shutterstock
2/6

मुफ्त का घोल बनाने का तरीका

जरूरी चीजें

  • 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा 
  • 1 टीस्पून नमक 
  • 1 कप गर्म पानी
Image: Freepik
Advertisement
3/6

कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें

एक कटोरे में बेकिंग सोडा और नमक डालें। गर्म पानी डालकर पेस्ट जैसा बनाकर कप पर लगाएं। 5-7 मिनट छोड़ दें। हल्के ब्रश या स्पंज से रगड़कर धो लें। पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें।

Image: Shutterstock
4/6

कैसे करेगा फायदा?

जिद्दी दाग भी गायब - बेकिंग सोडा और नमक की हल्की रगड़ से टैनिन की परत आसानी से निकल जाती है।
 

Image: Canva
Advertisement
5/6

केमिकल-फ्री - यह पूरी तरह नेचुरल है, जिससे हाथों और कटलरी पर कोई नुकसान नहीं होगा।
 

Image: Freepik
6/6

पैसे की बचत - घर में मौजूद चीजों से बन जाता है, अलग से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं।

Image: Freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 21:40 IST