अपडेटेड 23 July 2025 at 17:14 IST

Floor Cleaning: बारिश में बढ़ गई है फर्श की चिपचिपाहट? पोछे में मिलाएं ये चीजें, चकाचक नजर आएगा फ्लोर

बारिश का मौसम जहां एक तरफ ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर घर की साफ-सफाई का काम थोड़ा मुश्किल भी कर देता है। सबसे बड़ी परेशानी होती है फर्श की चिपचिपाहट। जूते-चप्पलों के गीले निशान, मिट्टी और नमी की वजह से फर्श पर चिकनाहट आ जाती है, जिससे न तो सफाई ढंग से होती है और न ही घर अच्छा लगता है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू उपाय, जिनसे आपका फर्श न सिर्फ साफ दिखेगा बल्कि चकाचक भी नजर आएगा।

Follow :  
×

Share


1/5

बेकिंग सोडा का भी लें सहारा

यह एक क्लीनिंग एजेंट है जो फर्श से बदबू और चिकनाहट हटाता है। 1 बाल्टी पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका डालकर पोछा लगा लें। इससे फर्श चमकदार और दुर्गंध-मुक्त हो जाएगा। 

Image: Freepik
2/5

नींबू का रस भी करता है कमाल

नींबू में नेचुरल एसिड होता है जो फर्श की चिकनाहट को हटाने में मदद करता है। 1 बाल्टी पानी में 1 नींबू का रस और थोड़ा फिनाइल डालें। इस मिश्रण से रोजाना पोछा लगाएं।

Image: Freepik
Advertisement
3/5

फिनाइल के साथ विनेगर मिलाएं

विनेगर यानी सिरका एक नेचुरल क्लीनर है। ये फर्श से गंदगी और बैक्टीरिया दोनों को हटाता है। 1 बाल्टी गुनगुने पानी में 1 ढक्कन फिनाइल और 2-3 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं।

Image: Freepik
4/5

नमक भी है असरदार

नमक गंदगी को खींचने और फर्श को चमकाने में मदद करता है। 1 बाल्टी पानी में 2 चम्मच नमक और थोड़ा फिनाइल मिलाएं। इससे पुराना जमा दाग और चिपचिपाहट धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

Image: Freepik
Advertisement
5/5

किन बातों का रखें ध्यान?

  1. पोछा अच्छी तरह से निचोड़ लें और फिर पोछा लगाएं। 
  2. फर्श पर किसी भी बाहरी केमिकल का बिना जाने इस्तेमाल न करें। 
Image: Freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 17:14 IST