अपडेटेड 3 August 2025 at 19:36 IST

Dirty Kitchen Sink Pipe: किचन के सिंक की गंदी और बदबूदार प्लास्टिक बेसिन पाइप को चकाचक बनाएगा 5 रुपये में बना किफायती घोल, रसोई जाएगी महक

हम सभी रोजाना किचन की सफाई करते हैं, लेकिन जब बात आती है सिंक के नीचे लगी प्लास्टिक पाइप की, तो लोग अक्सर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। धीरे-धीरे उसमें जमा गंदगी और चिकनाई से बदबू आने लगती है, और पूरी रसोई का माहौल बिगड़ जाता है। तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आसान और सिर्फ 5 रुपये में बनने वाला देसी घोल, जो गंदी और बदबूदार पाइप को चकाचक कर देगा।

Follow :  
×

Share


1/6

घोल बनाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1/2 कप सफेद सिरका
  • 1/2 नींबू
  • गरम पानी 
Image: Freepik
2/6

कैसे बनाएं घोल?

सबसे पहले पाइप के मुंह में सीधे 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब ऊपर धीरे-धीरे 1/2 कप सफेद सिरका डालें। अब कुछ सेकंड इंतजार करें, दोनों चीजें मिलकर झाग बनाने लगेगी।

Image: Freepik
Advertisement
3/6

इसके बाद पाइप में नींबू का रस डालें । आखिर में 1 लीटर गरम पानी धीरे-धीरे डालें, ताकि पूरी गंदगी बह जाए।

Image: Freepik
4/6

क्या हैं इस उपाय के फायदे?

  • पाइप की अंदरूनी चिकनाई और गंदगी साफ हो जाएगी। 
  • जमी हुई मैल और फंगस हटेगी। 
  • बदबू पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
  • किचन में ताजगी और महक बनी रहेगी। 
Image: Freepik
Advertisement
5/6

कब-कब करें ये उपाय?

  • हफ्ते में कम से कम 1 बार जरूर करें।
  • अगर ज्यादा गंदगी जमा हो गई है, तो 3 दिन लगातार करें।
Image: Canva
6/6

इस बात का रखें ख्याल

गर्म पानी डालते समय ध्यान दें कि पाइप प्लास्टिक का है, तो ज्यादा उबलता पानी न डालें। हल्का गरम पानी ही बेहतर है।

Image: Canva

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 19:36 IST