अपडेटेड 11 July 2025 at 19:16 IST

Floor Cleaning Tips: किचन में टाइल्स की चिपचिपाहट से हैं परेशान? सिर्फ 5 रुपये में गंदगी का काम तमाम

घर को साफ-सुथरा रखना काफी बड़ा काम होता है। वहीं पूरा दिन लगे रहने के बाद भी कुछ न कुछ रह ही जाता है। ऐसे में किचन में खाना बनाते समय गैस के पीछे की तरफ लगी टाइल्स पीली पड़ जाती है या उसमें कोई न कोई निशान खाना बनाते समय लग ही जाता है। बता दें कि इन्हें आप खुद ही साफ कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें इन गंदी टाइल्स को साफ-

Follow :  
×

Share


1/5

सिरका और बेकिंग सोडा आएगा काम

एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सिरका मिलाकर टाइल्स के चिपचिपे हिस्सों पर लगाएं।

Image: freepik
2/5

10-15 मिनट तक छोड़ दें।  पुराने टूथब्रश से टाइल्स को साफ करें। एक साफ कपड़े से पोंछ लें और पानी से धो लें।

Image: Freepik
Advertisement
3/5

गर्म पानी और डिटर्जेंट पाउडर की लें मदद

एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें डिटर्जेंट पाउडर की मिलाकर गंदी टाइल्स पर लगा लें। 

Image: Freepik
4/5

स्क्रब की मदद से साफ करें और 10 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। एक साफ कपड़े से पोंछ लें या पानी से धो लें।

Image: freepik
Advertisement
5/5

कैसे रखें इन चिपचिपी टाइल्स को साफ?

  1. रोजाना एक बाद दिन में इन पर साफ कपड़ा जरूर मारकर सफाई करें।  
  2. इसके अलावा हफ्ते में कम से कम एक बार तो इन्हें घरेलू नुस्खे की मदद से साफ करें। 
Image: Freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 19:16 IST