अपडेटेड 27 July 2025 at 17:47 IST
Kitchen Cleaning: चिपचिपे और तेल से भरे किचन स्लैब के कपड़े को फेंके नहीं, इस सस्ते घोल की मदद से करें साफ
किचन की सफाई करना हर घर की रोज की जिम्मेदारी होती है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब स्लैब साफ करने वाला कपड़ा पूरी तरह तेल और चिकनाई से भर जाए। ऐसा लगे कि अब इसे धोना नामुमकिन है और फेंकना ही पड़ेगा। इसलिए हम आपको एक ऐसा सस्ता और असरदार घरेलू घोल बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस कपड़े को फिर से नया जैसा बना सकते हैं।
क्यों हो जाता है किचन कपड़ा इतना गंदा?
किचन स्लैब पर हर रोज तेल, मसाले और खाना बनाने के दौरान गिरने वाली चीजें जमा हो जाती हैं। इन्हें पोंछते-पोंछते कपड़ा चिपचिपा और बदबूदार हो जाता है।
Image: Freepikघोल बनाने के लिए सामग्री
- 1 बकेट गर्म पानी
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस या सफेद सिरका
- 2-3 बूंद डिशवॉश लिक्विड या साबुन
- 1 छोटा चम्मच बोरिक पाउडर या फिटकरी
Advertisement
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी भर लें। अब उसमें बेकिंग सोडा, नींबू का रस, डिशवॉश लिक्विड और बोरिक पाउडर डालें। अच्छे से मिलाएं ताकि एक झागदार घोल बन जाए।
Image: Freepikअब अपने चिपचिपे और गंदे किचन वाले कपड़े को इस घोल में 1 घंटे के लिए भिगो दें। एक घंटे बाद कपड़े को हाथ से रगड़कर धोएं।अब ठंडे पानी से अच्छे से डुबो लें और धूप में सुखा लें।
Image: CanvaAdvertisement
क्या है घोल के फायदे?
- ये घोल तेल और चिकनाई को आसानी से साफ करता है।
- कपड़े में से बदबू हटती है।
- बेकिंग सोडा और नींबू का मेल कीटाणुओं को भी खत्म करता है।
- कपड़ा नया-सा और साफ-सुथरा दिखता है।
कितनी बार धोना चाहिए?
हर 2-3 दिन में किचन कपड़े को हल्के बेकिंग सोडा वाले पानी में धोते रहें, ताकि उसमें तेल जमा न हो और दुर्गंध न आए।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 17:19 IST