अपडेटेड 19 August 2025 at 23:39 IST

Dirty Floor Cleaning: सफाई के बाद भी बार-बार फिसल रहा है फर्श पर पैर? इस क्लीनर से करें सफाई, चिकनाहट होगी छूमंतर, चमक उठेगा फ्लोर

घर का फर्श साफ-सुथरा और चमकदार रखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सफाई करने के बाद भी फर्श पर पैरों के निशान पड़ जाते हैं या बार-बार फिसलन महसूस होती है। इसकी वजह होती है गलत तरीके से पोछा लगाना या फ्लोर क्लीनर का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका फर्श बिना फिसले, एकदम साफ और चमकदार दिखे, तो ये आसान ट्रिक आपके बहुत काम आएगी।

Follow :  
×

Share


1/6

क्यों होती है फर्श पर फिसलन?

पोछे में ज्यादा डिटर्जेंट डालने से फर्श पर साबुन की परत जम जाती है। गलत कपड़े से पोछा लगाने पर भी गंदगी फैल जाती है।

Image: Freepik
2/6

चिकनाई और तेल जैसी गंदगी अच्छे से साफ नहीं होने पर फर्श चिपचिपा हो जाता है।

Image: Freepik
Advertisement
3/6

घर पर कैसे बनाएं नेचुरल फ्लोर क्लीनर?

सामग्री:

  • 1 बाल्टी गुनगुना पानी
  • 2 चम्मच सिरका
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 4–5 बूंदें नींबू का रस
  • नीम के पत्तों का पानी
Image: Freepik
4/6

कैसे इस्तेमाल करें?

एक बाल्टी गुनगुने पानी में सिरका, बेकिंग सोडा, नीम के पत्तों का पानी और नींबू का रस डालकर मिला लें। इसमें पोछा डुबोकर अच्छे से निचोड़ें और पूरे फर्श पर पोछा लगाएं।
 

Image: Freepik
Advertisement
5/6

सिरका चिकनाई हटाता है, बेकिंग सोडा बदबू और दाग साफ करता है और नींबू फर्श में नेचुरल चमक लाता है। एसेंशियल ऑयल डालने से घर में ताजगी और खुशबू बनी रहती है।

Image: Freepik
6/6

क्या हैं क्लीनर के फायदे?

  • फर्श से पूरी चिकनाहट और चिपचिपापन खत्म हो जाएगा।
  • पैरों की फिसलन दूर होगी।
  • घर का फ्लोर साफ और चमकदार दिखेगा।
Image: Freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 23:39 IST