अपडेटेड 5 August 2025 at 11:48 IST

Clean Yellow Toilet Seat: पीले और बदबूदार पड़ी टॉयलेट सीट हो जाएगी चमकदार, इन घरेलू नुस्खों से करें साफ

Clean Yellow Toilet Seat: अगर आपके घर की टॉयलेट सीट भी पीली और बदबूदार हो गई है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिनसे टॉयलेट सीट फिर से चमकदार और साफ बन सकता है। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

Follow :  
×

Share


1/8

बेकिंग सोडा और सिरका

टॉयलेट सीट पर सिरका छिड़कने के बाद उस पर बेकिंग सोडा के पाउडर को डालें। 15-20 मिनट वेट करने के बाद उसे ब्रश से साफ कर दें। ऐसा करने से पीलापन गायब हो जाएगा। 
 

Image: Freepik
2/8

टूथपेस्ट से क्लीनिंग

डेली यूज करने वाले सफेद टूथपेस्ट को सीट पर लगाकर पुराने ब्रश से साफ कर दें। दाग हल्के पड़ जाएंगे और ताजगी भी आएगी।

Image: Freepik
Advertisement
3/8

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड को एक स्प्रे की बोतल में भर दें और इसे सीट पर छिड़कें। 15 मिनट बाद पुराने कपड़े से पोंछ दें। ऐसा करने से बैक्टीरिया के साथ ही पीलापन और बदबू गायब हो जाएगी।
 

Image: Freepik
4/8

डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी

गर्म पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाकर घोल बना लें। इस घोल से टॉयलेट सीट को धोएं। ऐसा करने पर गंदगी हट जाएगी।
 

Image: Freepik
Advertisement
5/8

ब्लीच का इस्तेमाल 

ब्लीच को सावधानी से इस्तेमाल किया जाता है। इसे पानी में मिलाकर सीट पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो दें। यह पीलेपन को दूर करने देता है। इसे नुस्खे को हाथों में दस्ताने पहनकर करें।

Image: Freepik
6/8

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे सीट पर लगा दें फिर सूखने के बाद ब्रश से साफ कर दें। पीले और जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे।

Image: freepik
Advertisement
7/8

अल्कोहल और सैनेटाइजर

अल्कोहल और सैनेटाइजर के जल्दबाजी में सफाई कर सकते हैं। इसे सीट पर डालकर कपड़े से पोंछ दें।

Image: freepik
8/8

नींबू और नमक

नींबू और नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे सीट पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब ब्रश से साफ करें। बदबू के साथ सीट चमक जाएगी।
 

Image: freepik

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 11:39 IST