अपडेटेड 24 July 2025 at 17:28 IST

Dirty Bathroom Floor: पीले पड़े बाथरूम के फर्श को चमकाएगा ये सस्ता घरेलू उपाय, एक ही बार में फ्लोर हो जाएगा चकाचक

How to get rid of yellow stains on bathroom floor: बाथरूम का गंदा और पीला पड़ा फर्श न सिर्फ देखने में खराब लगता है, बल्कि उसमें बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं। अगर आप बार-बार सफाई करने के बाद भी बाथरूम के फर्श की पुरानी चमक वापस नहीं ला पा रहे हैं, तो चिंता छोड़िए। हम आपको एक ऐसा आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपका बाथरूम एक ही बार में चकाचक हो जाएगा।

Follow :  
×

Share


1/7

क्यों हो जाता है बाथरूम का फर्श पीला?

  1. पानी में मौजूद मिनरल डिपॉजिट।
  2. साबुन और शैम्पू का जमा हुआ मैल।
  3. सही से सफाई न होना।
  4. नमी और गंदगी के कारण फंगस या पीलापन।
Image: Freepik
2/7

घरेलू उपाय जो करेगा कमाल

  1. बेकिंग सोडा - 2 बड़े चम्मच
  2. सफेद सिरका  - 1 कप
  3. 1 नींबू का रस
Image: freepik
Advertisement
3/7

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले बेकिंग सोडा को पीले हिस्सों पर छिड़कें। यह पुराने दाग को निकालने में मदद करेगा। अब ऊपर से धीरे-धीरे सफेद सिरका डालें। इससे फर्श पर झाग बनने लगेगा जो अंदर तक सफाई करता है।

Image: Freepik
4/7

नींबू का रस डालकर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।इसमें मौजूद एसिडिक प्रॉपर्टी गंदगी और बदबू दोनों को दूर करेगी।
अब ब्रश या स्क्रब पैड से हल्के हाथों से स्क्रब करें। 

Image: Freepik
Advertisement
5/7

जमी हुई गंदगी खुद-ब-खुद निकलने लगेगी।अंत में साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image: freepik
6/7

क्या हैं फायदे?

  1. इसमें कोई केमिकल नहीं है और यह पूरी तरह नेचुरल और सुरक्षित।
  2. फर्श का पीलापन और दाग दोनों दूर होंगे।
  3. बदबू भी जाएगी और फ्रेशनेस आएगी।
  4. टाइल्स पर नई जैसी चमक लौट आएगी।
Image: Freepik
Advertisement
7/7

कितनी बार करें उपयोग?

हफ्ते में 1 बार यह उपाय जरूर करें। इससे बाथरूम हर वक्त साफ, चमकदार और ताजगी से भरा नजर आएगा।

Image: freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 17:28 IST