अपडेटेड 15 August 2025 at 21:36 IST

Leather Shoes: बारिश के दिनों में लेदर शूज हो रहे हैं गंदे? तो इन आसान हैक्स से करें इन्हें इंस्टेंट क्लीन, जूते दिखेंगे नए जैसे

बरसात का मौसम आते ही लेदर शूज संभालना मुश्किल हो जाता है। पानी, मिट्टी और कीचड़ की वजह से जूतों की चमक फीकी पड़ने लगती है और वो पुराने दिखने लगते हैं। लेकिन चिंता की बात नहीं! थोड़ी सी देखभाल और कुछ आसान हैक्स से आप अपने लेदर शूज को बारिश में भी नया जैसा रख सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

अखबार से नमी सोखें

अगर जूते अंदर से गीले हो गए हैं तो उनमें मोड़ा हुआ अखबार भर दें। अखबार नमी को जल्दी सोख लेगा और जूते का शेप भी सही रहेगा।

Image: Pexels
2/5

गीले कपड़े से साफ करें

बारिश में अगर जूते गंदे हो जाएं तो गंदगी सूखने का इंतजार न करें। एक साफ और मुलायम गीले कपड़े से तुरंत पोंछ दें। इससे कीचड़ के दाग जमेगें नहीं।

Image: Unsplash
Advertisement
3/5

साबुन वाला घोल

एक कटोरे में गुनगुना पानी और कुछ बूंदें लिक्विड सोप की डालें। मुलायम कपड़े को इसमें भिगोकर जूतों पर हल्के हाथ से रगड़ें। इससे जूते साफ भी हो जाएंगे और चमक भी बनी रहेगी।

Image: Freepik
4/5

ऑलिव ऑयल से पॉलिश करें

जूते सूखने के बाद उन पर कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की डालकर मुलायम कपड़े से पॉलिश करें। इससे लेदर को नेचुरल शाइन मिलेगी और लंबे समय तक शूज सॉफ्ट रहेगा।

Image: 7 benefits of Olive oil
Advertisement
5/5

बेकिंग सोडा से हटाएं दाग

अगर जूतों पर जिद्दी दाग हैं, तो थोड़ा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और दाग वाली जगह पर लगाएं। 2-3 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ दें।

Image: freepik

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 21:36 IST