अपडेटेड 25 July 2025 at 19:37 IST

Kitchen Cleaning: किचन के चिपचिपे गैस स्टोव से हो गए हैं परेशान, मुफ्त में बना लें ये घोल; रसोई दिखेगी चकाचक

Dirty Kitchen Cleaning Tips: गैस स्टोव पर जम चुकी चिकनाहट और गंदगी को साफ करना हर किसी के लिए सिरदर्द बन जाता है। रोज खाना बनाते समय तेल की छींटें और मसाले गैस पर जम जाते हैं, जिससे धीरे-धीरे स्टोव चिपचिपा हो जाता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा घरेलू घोल, जिसे आप घर की ही चीजों से बना सकते हैं और वो भी बिना एक रुपया खर्च किए।

Follow :  
×

Share


1/7

क्यों जरूरी है गैस स्टोव की सफाई?

  • स्टोव की गंदगी से बैक्टीरिया और कीटाणु पनप सकते हैं।
  • गंदगी गैस की आंच को धीमा कर सकती है।
  • अच्छी सफाई से रसोई साफ-सुथरी और खुशबूदार रहती है।
Image: Meta - AI
2/7

गैस स्टोव साफ करने के लिए कैसे बनाएं घोल

सामग्री:

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच सिरका 
  • 1 कप गर्म पानी
  • एक स्प्रे बोतल या कोई कटोरी
  • पुराना टूथब्रश या स्क्रबिंग पैड
Image: Freepik
Advertisement
3/7

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालें। फिर उसमें नींबू का रस डालें। इन दोनों के मिलते ही झाग बनने लगेगा। अब इसमें एक चम्मच सिरका मिलाएं और ऊपर से गर्म पानी डालें। 

Image: Freepik
4/7

इन सभी को अच्छे से मिक्स करें। इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें या सीधे कटोरी से इस्तेमाल करें। जहां-जहां गैस पर चिकनाहट या दाग लगे हैं, वहां ये घोल डालें या स्प्रे करें। 

Image: Freepik
Advertisement
5/7

 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब पुराने टूथब्रश या स्क्रब पैड से रगड़ें। इससे दाग आसानी से निकल जाएंगे।एक साफ गीले कपड़े से पोछ लें और गैस स्टोव सूखने दें।

Image: Pexels
6/7

गैस स्टोव को साफ रखने के आसान टिप्स

  • हर रात खाना बनाने के बाद स्टोव को हल्के गीले कपड़े से पोछें।
  • हफ्ते में 1 बार बेकिंग सोडा वाला घोल जरूर लगाएं।
  • स्टील स्टोव पर नींबू और नमक का इस्तेमाल भी कारगर है।
Image: Freepik
Advertisement
7/7

घोल के फायदे?

  • ये घरेलू घोल पूरी तरह से केमिकल-फ्री है।
  • इसमें इस्तेमाल होने वाली सारी चीजें रसोई में ही मिल जाती हैं।
  • आपकी गैस स्टोव फिर से चमकने लगेगी और बदबू भी खत्म हो जाएगी।
Image: Pexels

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 19:37 IST