अपडेटेड 27 July 2025 at 21:03 IST
Iron Press: कपड़ा चिपकने से प्रेस हो गई है काली, काम आएगा ये सस्ता और घरेलू उपाय, दिखेगी बिल्कुल नई जैसी
अक्सर जब हम कपड़े प्रेस करते हैं, तो गलती से सिंथेटिक या ज्यादा पतला कपड़ा आयरन की गर्म प्लेट से चिपक जाता है। इससे न सिर्फ प्रेस की सतह काली हो जाती है, बल्कि अगली बार किसी और कपड़े को प्रेस करने पर वह भी खराब हो सकता है। ऐसे में प्रेस को साफ करना जरूरी हो जाता है। बाजार में मिलने वाले क्लीनर महंगे होते हैं, लेकिन आप घर में ही कुछ आसान और सस्ते उपायों से आयरन प्रेस को साफ करके फिर से नया जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
नींबू और बेकिंग सोडा का कमाल
इन दोनों को मिलाकर प्रेस के तले पर लगाएं और कपड़े से रगड़कर साफ करें। बेकिंग सोडा सतह को स्क्रैच किए बिना साफ करता है और नींबू जले हुए निशान हटाने में मददगार है।
टूथपेस्ट से करें सफाई
टूथपेस्ट में मौजूद क्लीनिंग एजेंट आयरन की जली हुई परत को हटाने में मदद करता है। नॉन-जेल टूथपेस्ट को ठंडी आयरन की प्लेट पर लगाकर पुराने ब्रश की मदद से रगड़ें और सूखा लें।
Image: FreepikAdvertisement
नमक आएगा काम
आयरन को हल्का गरम करें और एक सूती कपड़े पर थोड़ा नमक बिखेरें और उस पर आयरन चलाएं। जली हुई परत धीरे-धीरे छूटने लगेगी। यह तरीका तभी अपनाएं जब आयरन में स्टीम फंक्शन बंद हो।
Image: Freepikइन बातों का रखें खास ख्याल
आयरन प्रेस को हमेशा प्लग से निकालकर ही साफ करें। पानी या गीला कपड़ा तभी इस्तेमाल करें जब आयरन पूरी तरह ठंडी हो।
Image: FreepikAdvertisement
हार्ड स्क्रबर या नुकीली चीजों से आयरन प्रेस की प्लेट को न रगड़ें, वरना उसमें स्क्रैच आ सकते हैं।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 20:13 IST