अपडेटेड 11 July 2025 at 23:22 IST

Eyebrow Threading: थ्रेडिंग करवाते ही माथे पर निकलने लगते हैं दाने? आज ही से करें ये काम, चेहरा दिखेगा साफ और बेदाग

खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर मौजूद बालों को हटाना जरूरी होता है और इसके लिए हम चेहरे पर थ्रेडिंग करते हैं। थ्रेडिंग करने के बाद अक्सर त्वचा में जलन होने लगती है और इसके तुरंत बाद ही चेहरे पर दाने निकल आते हैं। इन्हें ठीक करने और चेहरे को इनसे होने वाली जलन से आराम दिलाने के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि आप घर में रखी चीजें आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-

Follow :  
×

Share


1/6

एलोवेरा जेल की लें सहायता 

एलोवेरा जेल चेहरे की त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है। यह चेहरे को हाइड्रेटेड रखने में भी सहायता करता है।  

Image: Freepik
2/6

चेहरे पर करें आइसिंग 

बर्फ चेहरे की मसल्स को शांत करने में मदद करेगा। यह थ्रेडिंग के बाद हुए दानों की जलन को कम कर इन्हें ठंडक देने का काम करेगा। त्वचा की सूजन को भी कम करने में मददगार साबित होगा। 

Image: Freepik
Advertisement
3/6

थ्रेडिंग करवाने के बाद क्या न करें?

थ्रेडिंग करने के बाद चेहरे पर किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल न करें। चेहरे पर कुछ देर तक किसी भी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।

Image: Freepik
4/6

गलती से भी चेहरे पर स्क्रब या ब्लीच न करें अन्यथा यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। चेहरे की त्वचा को छूने से बचाव करें अन्यथा हाथों का इन्फेक्शन भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image: Freepik
Advertisement
5/6

थ्रेडिंग के बाद त्वचा का ख्याल कैसे रखें?

स्किन केयर के लिए भी नेचुरल चीजें आजमाने का प्रयास करें। त्वचा पर कूलिंग इफेक्ट देने वाली चीजों का इस्तेमाल करें। 

Image: freepik
6/6

चेहरे को मॉइस्चराइज करना और सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी अवॉयड न करें। 

Image: Pexels

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 23:22 IST