अपडेटेड 3 September 2025 at 11:06 IST
Milk For Thick Curd : गाढ़ा मलाईदार दही जमाने के लिए दूध को कितनी देर तक उबालना चाहिए? जान लें सही तरीका
Milk For Thick Curd :अगर आप चाहते हैं कि घर पर दही बिल्कुल बाजार जैसी गाढ़ी और मलाईदार जमे, तो सबसे अहम भूमिका दूध की तैयारी की होती है। गाढ़ा दही जमाने के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से दूध को उबालें और ठंडा करें।
गाढ़ा मलाईदार दही के लिए कौन सा दूध चुनें?
दही जमाने के लिए फुल क्रीम दूध सबसे अच्छा रहता है। इसमें फैट की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे दही गाढ़ा बनता है।
Image: Freepikदूध को उबालने की जरूरत क्यों?
दूध को उबालने से उसमें मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं और उसका पानी भी कुछ हद तक उड़ जाता है, जिससे दूध गाढ़ा होता है।
Image: FreepikAdvertisement
गाढ़ा मलाईदार दही के लिए कितना समय तक उबालें दूध?
दूध को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 10-15 मिनट तक उबालें। इससे उसका टेक्सचर दही जमाने के लिए उपयुक्त बनता है।
Image: Freepikगाढ़ा मलाईदार दही के लिए दूध को कैसे चलाएं?
दूध को उबालते समय लकड़ी या स्टील के चम्मच से धीरे-धीरे चलाते रहें ताकि वह नीचे से न जले और ऊपर मलाई की परत भी न बने।
Image: FreepikAdvertisement
गाढ़ा मलाईदार दही के लिए दूध में कितना दही डालें?
एक लीटर दूध के लिए 1 से 1.5 चम्मच ताजा दही काफी है। ज्यादा डालने से दही खट्टा हो सकता है।
Image: Freepikगाढ़ा मलाईदार दही के लिए कैसे बर्तन चुनें?
दही जमाने के लिए मिट्टी, स्टील या कांच का बर्तन सबसे अच्छा होता है। प्लास्टिक बर्तनों से बचें। दही जमाते समय बर्तन को किसी गर्म स्थान पर रखें।
Image: FreepikAdvertisement
दही जमने के बाद क्या करें?
जैसे ही दही जम जाए, उसे तुरंत फ्रिज में रख दें ताकि वह खट्टा न हो और उसका टेक्सचर बना रहे।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 11:06 IST