अपडेटेड 3 May 2025 at 20:37 IST
Fake Tea: चाय पत्ती में मिलावट की पहचान कैसे करें?
How do you verify tea? नकली चाय पत्ती की पहचान कैसे करें? चाय पत्ती की जांच कैसे करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
आप पानी के जरिये घर में मौजूद चाय की पत्ती में मिलावट का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आप एक गिलास ठंडा पानी लें।
Image: freepikअब पानी में दो चम्मच चाय पत्ती डालें। अब कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें। अगर पानी में ये घुल जाए या रंग छोड़ने लगे तो समझ जाएं कि ये पत्ती नकली है।
Image: freepikAdvertisement
आप टिश्यू पेपर के माध्यम से चाय की मिलावट का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आप टिश्यू पेपर में थोड़ी सी चाय रखें।
Image: freepikअब टिश्यू पेपर में पानी की कुछ बूंदों के मिलाएं। फिर उस पेपर को धूप में ले जाकर रख दें। कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें।
Image: freepikAdvertisement
फिर चेक करें। अगर टिश्यू पेपर में तेल का निशान है तो इसका मतलब चाय की पत्ती में मिलावट है।
Image: freepikआप हाथों में लेकर भी इसकी जांच कर सकते हैं। ऐसे में आप थोड़ी सी चाय पत्ती को हाथों में लें और हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें।
Image: freepikAdvertisement
फिर आप अपने हाथों के गौर से देखें अगर हाथों में चाय की पत्ती का रंग आ जाए तो इसका मतलब चाय की पत्ती में कलर मिलाया गया है।
Image: ShutterstockDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 20:37 IST