अपडेटेड 1 August 2025 at 23:28 IST

Ceiling Fan Cleaning: पंखे पर जमी है धूल की मोटी परत? इस घरेलू नुस्खे को आजमाएं, झटपट हो जाएगा साफ

Ceiling Fan Cleaning: अगर आपके घर का सीलिंग फैन गंदा दिख रहा है तो पूरे कमरे की सफाई अधूरी लगने लगती है। अक्सर पंखों पर मोटी धूल की परत जम जाती है। हम आपके लिए कुछ आसान और घरेलू उपाय लेकर आए हैं। इसे अपनाकर आप झटपट पंखे को साफ कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

1. तकिया के कवर का ट्रिक

पुराने तकिये के कवर को पंखे के ब्लेड पर चढ़ाएं फिर उसे खींच लें। इससे धूल बाहर नहीं फैलेगी।

Image: Unsplash
2/6

2. सिरका + बेकिंग सोडा स्प्रे

सिरका का पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर स्प्रे करके पोंछ दें।

Image: freepik
Advertisement
3/6

3. माइक्रोफाइबर डस्टर

लंबे हैंडल वाले डस्टर से बिना चढ़े पंखे को साफ कर सकते हैं। 

Image: Freepik
4/6

4. नींबू + डिटर्जेंट वॉश

गरम पानी में डिटर्जेंट में नींबू रस मिलाकर पंखे को पोछ सकते हैं।

Image: Freepik/canva
Advertisement
5/6

5. नींबू + सिरका

सिरका में नींबू रस मिलाकर ग्रीसी धूल हटा सकते हैं।

Image: Freepik
6/6
Ceiling Fan Cleaning Image: Freepik

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 23:28 IST