अपडेटेड 21 August 2025 at 22:19 IST
घर में छिपकली आने से परेशान हैं? आप कुछ असरदार घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। ये उपाय बिल्कुल सस्ते और सुरक्षित हैं।
घर में छिपकली आने से परेशान हैं? आप कुछ असरदार घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। ये उपाय बिल्कुल सस्ते और सुरक्षित हैं।
नेफ्थलीन बॉल्स: नेफ्थलीन बॉल्स की तेज गंध छिपकलियों को दूर भगाती है
Image: Pixabayलहसुन और प्याज: लहसुन की कलियां या प्याज के टुकड़े को उन जगहों पर रखें जहां छिपकली दिखती है।
Advertisement
मोरपंख: भारतीय मान्यता के अनुसार, मोरपंख को घर में टांगने से छिपकलियां भागती हैं।
काली मिर्च स्प्रे: काली मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें।
Advertisement
डेटॉल: पानी में थोड़ा डिटॉल डालकर उसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हो। साथ ही इसमें कपूर भी डाल सकते हैं।
तंबाकू: तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे करें या तंबाकू के पाउडर को कोनों में छिड़कें।
Advertisement
फिनाइल: फिनाइल की गंध छिपकलियों को कतई पसंद नहीं होती।
घर को साफ रखें: घर में खाने के टुकड़े या गंदगी न छोड़ें।
Advertisement
इसके अलावा रात में रोशनी कम करें, क्योंकि छिपकलियां रोशनी की ओर आकर्षित होती हैं। साथ ही खिड़कियों और दरवाजों को अच्छे से बंद करके सोएं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 22:19 IST