अपडेटेड 20 November 2025 at 13:36 IST
Glowing Skin: बिना पार्लर जाए ही पाएं मुलायम और ग्लोइंग स्किन, अपनाएं ये घरेलू स्किनकेयर ट्रिक्स
Glowing Skin: ग्लोइंग और मुलायम स्किन पाने के लिए हर बार पार्लर जाने के कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि अब आपके किचन में ही वो चीजें मौजूद हैं जिनसे आप अपनी स्किन का ट्रीटमेंट कर सकते हैं। आपकी किचन में मौजूद कुछ आसान और देसी इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बना सकते हैं। इन नुस्खों को रोजाना रूप से अपनाने पर त्वचा सिर्फ साफ ही नहीं दिखती, बल्कि उसका टेक्सचर भी नरम और हेल्दी बन जाता है। आइए आपको बताते हैं कि बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आप किचन की चीजों से कैसे आप अपनी स्किन को चमकदार बन
बेसन और दूध का उबटन
बेसन त्वचा की डेड स्किन को खत्म करता है, दूध उसे हाइड्रेट करके सॉफ्ट बनाता है। हफ्ते में दो बार इस उबटन का इस्तेमाल करने से चेहरे की डलनेस कम होती है और स्किन फ्रेश लगने लगती है।
Image: Freepikहल्दी और दही का ग्लोइंग पैक
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और दही स्किन को डीप क्लीन करता है। दोनों को मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाने से टैनिंग कम होती है और एक हल्का ब्राइट ग्लो आ जाता है।
Image: CanvaAdvertisement
गुलाबजल और एलोवेरा नाइट जेल
गुलाबजल पोर्स को टाइट करता है और एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है। रात को सोने से पहले दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से सुबह स्किन सॉफ्ट और फ्रेश महसूस होती है।
Image: Freepikशहद और नींबू देता है इंस्टेंट ब्राइटनेस
शहद स्किन को नरम बनाता है और नींबू दाग-धब्बों को हल्का करता है। यह मिक्स कुछ मिनट के लिए चेहरे पर लगाने से थोड़ी देर में ही चेहरा फ्रेश और ब्राइट दिखने लगता है।
Image: FreepikAdvertisement
नारियल तेल की नेचुरल मसाज
हल्का गर्म नारियल तेल चेहरे पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन को नेचुरली नरम करता है। इससे चेहरे पर एक हल्का गोल्डन नैचुरल ग्लो आता है।
Image: Freepikकच्चे आलू का रस
आलू में एंजाइम मौजूद होते हैं जो दाग, टैन और डार्क स्पॉट कम करने में मदद करते हैं। रोज कुछ मिनट तक आलू का रस चेहरे पर लगाने से स्किन का कलर साफ दिखता है।
Image: FreepikAdvertisement
पपीता और शहद का स्मूदिंग फेस पैक
पपीता डेड सेल्स को हटाता है और शहद स्किन को मुलायम बनाता है। दोनों को मिलाकर लगाने से स्किन स्मूद, साफ और नेचुरल ग्लोइंग दिखती है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 13:36 IST