अपडेटेड 20 August 2025 at 22:40 IST
Home Fragrance Tips: घर की बदबू को 5 मिनट में भगाएं, हर वक्त रहेगी भीनी-भीनी खुशबू, फॉलो करें ये 6 देसी नुस्खे
घर को खुशबूदार और ताजगी से भरने के लिए अपनाएं ये आसान और नेचुरल तरीके। सेंटेड कैंडल्स, ताजे फूल, एसेंशियल ऑयल और मसालों का उपयोग करें।
सेंटेड कैंडल्स न सिर्फ कमरे को रोशन करती हैं बल्कि एक अद्भुत खुशबू भी छोड़ती हैं। आप लैवेंडर, वनीला, या खसखस जैसे सेंटेड कैंडल्स घर ले आएं और जलाएं।
ताजे फूल घर में खुशबू का एक नेचुरल तरीका होते हैं। खासकर गुलाब और जैस्मिन। आप इन्हें घर के साइड या सेंटर टेबल पर सजा सकते हैं।
Advertisement
आप घर पर ही एक ताजगी से भरा एयर फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में पानी, गुलाब जल, और कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल डालें और रूम में स्प्रे करें।
आप अगर नेचुरल खुशबू पसंद करते हैं तो एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। इन तेलों को डिफ्यूजर में डालकर पूरे घर में खुशबू फैला सकते हैं।
Advertisement
कुछ मसाले और जड़ी-बूटियों का मिश्रण घर को नेचुरल खुशबू देता है। आप दालचीनी, लौंग और इलायची को हल्का सा जलाकर कमरे को महका सकते हैं।
अगर आपके पर्दे, चादर, जूते, कपड़े गंदे होंगे तो कमरे में भी बदबू रहेगी। बेहतर होगा कि आप इन्हें हर कुछ दिनों में साफ करें और जूतों को कमरे के बाहर रखें।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 22:40 IST