अपडेटेड 30 July 2025 at 14:05 IST
अकेले में आ जाए हार्ट अटैक, तो क्या करें? ऐसा करके बच सकती है आपकी जान
अगर आपको लोगों के बीच रहते हुए दिल का दौरा पड़ जाए, तो मदद के लिए किसी को बुलाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको अकेले में दिल का दौरा पड़ जाए, तो क्या आप बच पाएंगे? जानिए ऐसे में क्या करें।
हार्ट अटैक के लक्षणों को नजरअंदाज ना करें। सीने में तेज दर्द, बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, पसीना, चक्कर या उल्टी जैसे लक्षण हार्ट अटैक के हो सकते हैं।
Image: AIअकेले में हार्ट अटैक आने पर शांत रहें और सबसे पहले इमरजेंसी हेल्प लाइन 112 पर कॉल करना है। आप अगर फोन के पास नहीं हैं, तो जोर से चिल्लाकर पड़ोसियों का ध्यान खींचें।
Advertisement
अगर आपके पास डॉक्टर द्वारा दी गई नाइट्रोग्लिसरीन है, तो उसे तुरंत लें। अगर एस्पिरिन है और आपको इससे एलर्जी नहीं है, तो इसे चबाकर निगल लें। यह खून को पतला करने में मदद करेगी।
Image: Representativeघबराएं नहीं! शांत रहें और मदद का इंतजार करते हुए आराम करें। अपने घुटनों को मोड़कर सिर और कंधों को सहारा दें। अगर सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है, तो बैठने की स्थिति बेहतर है।
Advertisement
धीरे-धीरे गहरी सांस लेने की कोशिश करें। इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर हो सकती है। ठंड से बचने के लिए कंबल या कपड़ा ओढ़ लें, लेकिन ज्यादा भारी न हो।
Image: Freepikअगर संभव हो, तो घर का मुख्य दरवाजा खोल दें, ताकि बिना किसी रुकावट के इमरजेंसी सेवाएं आसानी से आप तक पहुंच सकें।
Image: shutterstockAdvertisement
ऐसी स्थिति में समय सबसे जरूरी होता है, हार्ट अटैक में हर मिनट मायने रखता है। जितनी जल्दी हो सके मदद बुलाएं।
Image: Shutterstockअगर आपको पहले से हृदय रोग है, तो अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें। हमेशा अपने पास इमरजेंसी नंबर और दवाएं तैयार रखें।
Image: unspalshDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 14:05 IST