अपडेटेड 1 September 2025 at 07:51 IST
Healthy Skin Care: आप भी सनबर्न और दाग-धब्बों से हैं परेशान? ये सब्जी है इसके लिए रामबाण, 2 हफ्ते में दिख जाएगा फर्क
Healthy Skin Care: अगर आप भी तेज धूप में निकलने से स्किन पर सनबर्न, झाइयां या काले दाग-धब्बों की समस्या से जूझ रहे हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। घरेलू उपायों में एक ऐसी सब्जी मौजूद हैं जो आपकी स्कीन और चमकदार बनाएगा।
1/7
क्यों असरदार है कच्चा आलू?
आलू में मौजूद एंजाइम्स, विटामिन C और स्टार्च त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और पिगमेंटेशन कम करते हैं।
Image: Freepik2/7
सनबर्न से राहत पाने के लिए करें ये उपाय
- कच्चे आलू को स्लाइस करें और सीधे प्रभावित हिस्से पर रगड़ें।
- रोजाना सुबह या रात में 10 मिनट के लिए लगाएं।
Advertisement
3/7
डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बे होंगे हल्के
आलू का रस कॉटन से लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
Image: Freepik4/7
ऑयली स्किन के लिए है फायदेमंद
आलू का रस स्किन को ऑयल-फ्री और फ्रेश बनाता है।
Image: FreepikAdvertisement
5/7
आलू और नींबू दाग, धब्बों के लिए है सुपर कॉम्बो
दोनों का रस मिलाकर लगाएं, फर्क कुछ ही दिनों में नजर आएगा।
Image: Freepik6/7
आलू और गुलाब जल, टोनिंग के लिए बेस्ट
इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें।
Image: FreepikAdvertisement
7/7
डार्क सर्कल्स हटाने में भी मददगार
आंखों के नीचे कच्चे आलू के टुकड़े रखें, सूजन और कालापन कम होता है।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 07:51 IST