अपडेटेड 22 July 2025 at 23:43 IST

Black Cardamom: काली इलायची में छिपे हैं सेहत के कई राज, जानें रोजाना सेवन करने के ये चमत्कारी फायदे

काली इलायची एक ऐसा मसाला है जो हर रसोई में आसानी से मिल जाता है। इसका स्वाद तेज़ और खुशबू बहुत ही अलग होती है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल बिरयानी, पुलाव और मसालेदार सब्जियों में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद के साथ-साथ काली इलायची सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है? आइए जानते हैं काली इलायची के रोजाना सेवन से शरीर को मिलने वाले चमत्कारी फायदे-

Follow :  
×

Share


1/7

पाचन में करें मदद

काली इलायची में मौजूद तत्व पेट की गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और खाने को अच्छे से पचाने में मदद करती है।

Image: Freepik
2/7

दिल को रखे स्वस्थ

इसका नियमित सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और दिल की धड़कन को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है।

Image: Freepik
Advertisement
3/7

तनाव और अनिद्रा में फायदेमंद

अगर आपको नींद नहीं आती या आप अक्सर तनाव में रहते हैं, तो रात में एक काली इलायची चबाकर पानी पी लें। इससे मानसिक शांति मिलती है और नींद अच्छी आती है।

Image: Pexels
4/7

सांस की तकलीफ में राहत

अगर किसी को अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या खांसी जैसी सांस की समस्या है, तो काली इलायची का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह फेफड़ों की सफाई में मदद करती है।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

शरीर को करें डिटॉक्स

काली इलायची में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर से टॉक्सिक पदार्थ को बाहर निकालते हैं। यह लिवर और किडनी को साफ रखने में भी मदद करती है।

Image: Unsplash
6/7

हड्डियों को बनाए मजबूत

काली इलायची में कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन जैसे मिनरल्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूती देते हैं और जोड़ दर्द में राहत पहुंचाते हैं।

Image: freepik
Advertisement
7/7

मुंह की दुर्गंध को करें दूर

इसे चबाने से मुंह की बदबू दूर होती है और मुंह साफ और ताजा रहता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।

Image: Teeth-Boosting Foods

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 23:43 IST