अपडेटेड 24 July 2025 at 16:36 IST

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर ट्राई करें Green Saree के ये Trendy Designs, सब पूछेंगे कहां से खरीदी?

Trendy Saree Designs 2025: हरियाली तीज आने वाली है और इस मौके पर सुहागनें सौलह शृंगार कर अपने पति की लम्बी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। इस मौके पर खासकर हरे रंग की साड़ियों को पहनना पसंद किया जाता है। आइये देखते हैं ग्रीन कलर की साड़ियों के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस-

Follow :  
×

Share


1/7

Green Saree: हैवी और फैंसी साड़ी पहना चाहते हैं तो इस तरह के स्टोन वर्क आपके लिए बेस्ट हो सकता है। 
 

Image: Meta AI
2/7

Border Work Saree: बॉर्डर वर्क साड़ी में आजकल ट्रेंडी लेस और वर्क दोनों में साड़ी के डिजाइंस आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे। 

Image: Meta AI
Advertisement
3/7

Simple Saree Designs: सिंपल और प्लेन साड़ी के साथ में आप हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और बोल्ड लिपस्टिक चुन सकती हैं। 

Image: Pixabay
4/7

Lace Saree Designs:  वर्क में आपको सबसे ज्यादा ग्रीन के साथ में गोल्डन कलर में लेस का डिजाइन देखने को मिल जाएगा। यह देखने में बेहद खूबसूरत और क्लासी लुक देने का काम करेगा।

Image: Meta AI
Advertisement
5/7

Floral Saree: लुक देने का काम करेगा। इस तरह की साड़ी के साथ में आप येलो कलर का ब्लाउज भी साथ में पहन सकते हैं। 

Image: Meta AI
6/7

Saree Designs 2025: बनारसी सिल्क साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इसमें आपको काफी रॉयल लुक देने वाले साड़ी के पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image: Meta AI
Advertisement
7/7

Fancy Saree: रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको काफी तरह के सिल्क डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

Image: Meta AI

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 16:33 IST