अपडेटेड 9 July 2025 at 14:03 IST

Hair Wash Tips: इस पानी से धोएं अपने बाल, यहां जानें काले लंबे बालों का देसी तरीका

Which Water is Good for Hair Wash: तेजी से घने और लंबे बाल कैसे पाएं? सफेद बालों को जड़ से कैसे काला करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

यदि आप अपने बालों को स्वस्थ, लंबे और काला बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी रसोई में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपके बेहद काम आ सकती हैं।

Image: Freepik
2/7

यदि उन चीजों से बाल धोए जाएं तो बालों को कई तरीके से फायदा पहुंच सकता है। ऐसे में जानते हैं इन चीजों के बारे में...

Image: Freepik
Advertisement
3/7

बता दें कि मेथी के पानी में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को पोषण देता है और उन्हें गिरने से भी रोकता है।

Image: Freepik
4/7

बालों को करी पत्ते के पानी से भी धो सकते हैं। करी पत्ते का पानी न केवल बालों को सफेद होने से रोकता है बल्कि इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देते हैं।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

आप अपने बालों को नीम के पानी से भी धो सकते हैं। नीम की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो बालों को कला बनाने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Image: freepik
6/7

आप चावल के पानी से भी अपने बालों को धो सकते हैं। इसके अंदर कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं जो बालों की ड्राइनेस को दूर करने में उपयोगी हैं।

Image: Freepik
Advertisement
7/7

बता दें कि यदि बालों को चाय के पानी से धोया जाए तो इससे बालों को न केवल हेल्दी बनाया जा सकता है बल्कि स्कैल्प की बदबू भी दूर हो सकती है।

Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 14:03 IST