अपडेटेड 8 July 2025 at 14:53 IST

Hair Care Tips: डाई और मेहंदी के बचाने हैं पैसे? तो इन 3 चीजों से बनाएं घोल; नेचुरली काले लगने लगेंगे बाल

अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो इस घरेलू उपाय को आजमाकर अपने बालों को काला कर सकते हैं। ये घोल आपके बालों को नेचुरली काला करने में मददगार साबित होगा।

Follow :  
×

Share


1/7

आजकल बालों का सफेद होना परेशानी की वजह बन सकता है। अनहेल्दी डाइट और बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। 
 

Image: shutterstock
2/7

पोषण की कमी, तनाव, हार्मोनल असुंतलन या फिर जेनेटिक कारणों के चलते बाल अपने असल रंगत खोने लगते हैं। ऐसे में हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं। 
 

Image: Freepik
Advertisement
3/7

ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बालों को काला बनाने में रामबाण साबित हो सकते हैं। अमतलस, कलौंजी, मेथी दाना समेत शैंपू कई ऐसी नेचुरल चीजें हैं जो बालों को काला बनाने में मददगार साबित हो सकती हैं।
 

Image: Canva
4/7

यहां कुछ आसान और प्राकृतिक चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपके बालों के सफेद होने को काला करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
 

Image: Shutterstock
Advertisement
5/7

घोल बनाने के लिए अमतलस की लकड़ी लें और इन्हें तोड़कर रात भर के लिए भीगने को पानी में छोड़ दें। अगले दिन पानी में अतमलस के साथ मेथी दाना और कलौंजी डालकर उबालें।
 

Image: Freepik
6/7

इस पानी को किसी बर्तन में छानें और आधे पानी को बोतल में भरें। बचे हुए पानी में शैंपू मिलाकर बोतल में फिल करें। सादे पानी को बालों की जड़ों पर स्प्रे करें और फिर पानी से बने शैंपू से हेयर वॉश करें। 

Image: Freepik
Advertisement
7/7

बिना पैसा खर्च किए ये गजब का घरेलू उपाय तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल नेचुरली काले होने में मददगार साबित होंगे।
 

Image: Pexels

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 14:53 IST