अपडेटेड 1 May 2025 at 22:51 IST
Hair Pack: बालों में आंवला, रीठा, शिकाकाई और भृंगराज पाउडर का उपयोग कैसे करें?
Hair Care: प्राचीन काल से ही बालों को स्वस्थ बनाने में आंवला बेहद उपयोगी है। वहीं साथ-साथ रीठा, शिकाकाई, भृंगराज इन तीनों का इस्तेमाल भी बालों पर किया जाता है।
लेकिन लोगों को पता ही नहीं है कि वे अपने बालों में आंवले के अलावा रीठा, शिकाकाई, भृंगराज को कैसे लगाएं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Image: Freepikआप एक चम्मच आंवला पाउडर, एक चम्मच रीठा पाउडर, एक चम्मच शिकाकाई पाउडर और एक चम्मच भृंगराज पाउडर लें। आप चाहें तो साथ में हिबिस्कस पाउडर भी ले सकते हैं।
Image: FreepikAdvertisement
अब इन सभी को आप अपने रोज लगाने वाले तेल यानी सरसों के या नारियल के तेल में मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
Image: Xअब एक से दो घंटे के लिए अपने बालों में अच्छे से लगा लें और उसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
Image: FreepikAdvertisement
बता दें कि ये चारों आपके बालों को कई तरीके से फायदा पहुंचा सकते हैं। आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज चारों ही बालों को झड़ने से रोकते हैं।
Image: Freepikइनके उपयोग से बालों का विकास भी होता है। यदि आप बालों के रोम को मजबूत करना चाहते हैं या डैंड्रफ, फंगस और जड़ों की गंदगी को साफ करना चाहते हैं तो...
Image: FreepikAdvertisement
ऐसे में आप आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज के साथ हिबिस्कस को लगा सकते हैं। ये बालों को घना भी बनाते हैं।
Image: Shutterstockवहीं यदि आप सफेद बालों को रोकना चाहते हैं और इन्हें नेचुरली कलर करना चाहते हैं तो ये चारों ही आपके बेहद काम आ सकते हैं।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 22:51 IST