अपडेटेड 29 July 2025 at 14:44 IST
Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में होने लगी बालों में खुजली? इन 5 देसी नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम
Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों और स्किन का ख्याल रखना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अगर गलती से भी आपके बाल बारिश के पानी में भीग जाएं तो तुरंत खुजली होने लगती है। अगर आप भी सिर खुजाते-खुजाते तंग आ चुके हैं तो इन घरेलू नुस्खों को तुरंत अपनाएं।
बारिश के मौसम में बालों का फ्रिजी होना आम बात है। बाल चिपचिपे होने लगते हैं जिससे स्कैल्प में इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में बालों में लोग खुजली से परेशान हो जाते हैं।
Image: Unsplashदरअसल, मानसून में हवा में नमी रहती है जिससे स्कैल्प में फंगस आसानी से पनपने लगता है। बालों में डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। इन आसान नुस्खों से आपको आराम मिलेगा।
Image: FreepikAdvertisement
सिर में बार-बार खुजली होने से तंग आ गए हो तो तुरंत बालों में पेपरमिंट ऑयल लेकर अच्छे से मसाज करें। इससे खुजली से आराम मिलेगा।
Image: freepikआप नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर भी बालों की जड़ों में लगा सकते हैं। इससे बालों का रूखापन दूर होगा और डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
Image: FreepikAdvertisement
नीम का पेस्ट हफ्ते में एक बार बालों में लगाएं। इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज इंफेक्शन को दूर करेगी। नीम की पत्तियों को पानी में उबालें, फिर ठंडा करके पेस्ट बना लें। आधा घंटा स्कैल्प पर लगाकर धो लें।
Image: freepikएप्पल साइडर विनेगर बालों के लिए अच्छा है। ये स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस रखेगा और डैंड्रफ दूर करेगा। बाल धोएं, एक कप पानी में 2 चम्मच विनेगर लें और स्कैल्प पर लगाएं। फिर 5 मिनट बाद दोबारा धो लें।
Image: FreepikAdvertisement
एलोवेरा जेल भी बालों की खुजली और डैंड्रफ को खत्म करने में काफी मददगार साबित होता है। आप जेल लेकर स्कैल्प में अच्छे से मसाज कर लें। ये आपको ठंडक देगा।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 14:44 IST