अपडेटेड 7 August 2025 at 19:31 IST
Lizard: किचन से लेकर घर के कोने-कोने में कॉकरोच और छिपकलियों ने जमा रखा है डेरा, 5 रुपये में स्प्रे बनाकर पाएं छुटकारा
बारिश के मौसम में छिपकली और कॉकरोच ने घरों में आतंक मचा रहा है। ऐसे में आप घर में मौजूद कुछ सामग्री का इस्तेमाल करके छुटकारा पा सकते हैं।
बारिश के मौसम में छिपकली और कॉकरोच घर के कोनों में ऐसा डेरा जमाते हैं कि निकाले नहीं निकलते। इन्हें भगाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में घर में मौजूद सामग्री से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
Image: Shutterstockछिपकलियों को प्याज और लहसुन का उपयोग कर भगाया जा सकता है। घर के जिन कोनों में उनका आना जाना है और वो जहां से घर में प्रवेश करती हैं। वहां प्याज-लहसुन के छिलके डाल दें। इसकी गंध से वो तुरंत भाग जाएगी।
Image: freepikAdvertisement
छिपकली को भगाने के लिए अंडे के छिलके मददगार साबित हो सकते हैं। उबले अंडे के छिलकों को छिपकलियों की घूमने वाली जगहों पर रख दें, इससे उनका आना बंद हो जाएगा।
Image: freepikकाली मिर्च का स्प्रे भी छिपकली से छुटकारा पाने के लिए कारगार साबित हो सकता है। काली मिर्च पाउडर में पानी मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें। इसे वहां छिड़के जहां छिपकलियों का डेरा जमता है। जल्द असर दिखेगा।
Image: freepikAdvertisement
नेफ्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल करके छिपकली से निजात पाया जा सकता है। इनकी गंध से छिपकली आपके घर से कोसो दूर चली जाएगी।
बरसात में कॉकरोच भी घरों में डेरा जमाने से बाज नहीं आते। तमाम जद्दोजहद के बाद भी इन्हें घर से दूर कर पाना आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ टिप्स कारगार साबित हो सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement
बेकिंग सोडा और चीनी का इस्तेमाल करके कॉकरोच को भगाया जा सकता है। दोनों को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और कॉकरोच के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क दें।
काली मिर्च और लौंग से कॉकरोच से निजात पाना मुमिकन है। पानी में काली मिर्च का पाउडर या फिर तेल में लौंग का पाउडर मिलाकर स्प्रे बनाएं। फिर इसे छिड़क दें। असरदार साबित होगा।
Advertisement
नींबू के रस से भी कॉकरोच भगाए जा सकते हैं। नींबू के रस को पानी में मिलाकर पोछा लगाएं, इसकी गंध से कॉकरोच घर में नहीं नजर आएंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 19:31 IST