अपडेटेड 4 August 2025 at 19:44 IST
Cockroach: बारिश होते ही घर में बिलबिला कर निकल रहे कॉकरोच, चींटी और कीड़े, बस एक गोली से हो जाएंगे छू मंतर
How To Get Rid Of Cockroaches: कॉकरोच और चींटियों से छुटकारा पाने के लिए ये आसान घरेलू नुस्खा अपनाएं। बस कॉफी और तंबाकू की गोली से सभी का काम तमाम हो जाएगा।
बारिश के मौसम में घर में कॉकरोच और चीटियों का आतंक बढ़ जाता है। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर केमिकल्स और दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन ये घर के सदस्यों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। जो केमिकल नहीं बल्कि घर पर बनाई जा सकती है ये आपको किफायती भी पड़ेगी और कॉकरोच का काम तमाम भी हो जाएगा।
Advertisement
कॉफी और तंबाकू की गोली: कॉफी और तंबाकू को मिलाकर छोटी गोलियां बनाएं और किचन के कोनों में रखें। इनकी तेज गंध से कॉकरोच और चींटियां भाग जाएंगी।
प्याज-लहसुन का घोल: प्याज और लहसुन को पानी में मिक्स कर छान लें और इस घोल को कॉकरोच और चींटियों वाली जगहों पर डालें।
Advertisement
तेज पत्ता: तेजपत्ते को मसलकर उसका चूरा बनाकर रसोई के कोनों में डालें। तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे।
बोरिक पाउडर: बोरिक पाउडर को आटे में गूंधकर छोटी गोलियां बनाएं और कॉकरोच वाली जगहों पर रखें।
Advertisement
इन घरेलू उपायों से आप अपने घर को कॉकरोच और चींटियों से मुक्त रख सकते हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 19:44 IST