अपडेटेड 9 September 2025 at 10:45 IST
HAIR WASH TREATMENT: झड़ते और रुखे बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो पानी में ये 5 चीजें मिलाकर धोएं बाल, जुल्फें हो जाएंगी Silky Smoothy Refreshed
HAIR WASH TREATMENT: अगर आप भी अपने झड़ते और रुखे बालों से परेशान हैं तो आज हम आपको फोटो गैलेरी की मदद से बालों को धोने के बारे में बताएंगे। जिससे आपको फायदे दिखने लग जाएंगे।
1/6
आप घर की किचन में जाएं और वहां रखी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें बस आपको बाल धोने के समय लगाना है और फिर धो लेना है। इससे आपको फायदे आराम से देखने को मिल जाएंगे। ये @beautifulyoutips से ली गई है।
Image: freepik2/6
आपको शैंपू में डालने के लिए कुछ चीजें चाहिए। जिसमें Coffee powder, नींबू का रस, फिटकरी का पाउडर, शैंपू और ताजे नीम के पत्ते लेने हैं। Image: Freepik
Advertisement
3/6
एक बाउल या कटोरी लें और उसमें आपको कॉफी पाउडर, नींबू का रस, फिटकरी का पाउडर, शैंपू और ताजे नीम के पत्ते थोड़े से पानी में मिलाना है और सभी चीजों को अच्छे से दबा-दबाकर निचोड़ लें। Image: Freepik
4/6
आप इस बनाए हुए शैंपू को अपने बालों में आधे घंटे लगाकर अच्छे से धो लें।
Advertisement
5/6
आपको खुद ही अपने बाल चमकते, सिल्की दिख जाएंगे। इससे आपके बाल लंबे, घने और काले हो जाएंगे। Image: Freepik
6/6
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और जू से भी छुटकारा दिलाता है। Image: Freepik
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 10:45 IST