अपडेटेड 6 September 2025 at 22:49 IST
Hair Growth Tips: पतले बालों को बनाएं घना और मजबूत, आजमाएं मेथी-कलौंजी वाला हेयर मास्क
Hair Growth Tips: बालों का झड़ना और पतलापन औरतों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। लंबे बाल होने के बावजूद जब वो घने न हों तो स्कैल्प साफ तौर पर नजर आने लगती है। इससे शर्म भी आने लगती है और टेंशन भी बढ़ जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि थिक और स्ट्रॉन्ग हेयर ग्रोथ हो, तो घर पर मेथी दाना और कलौंजी वाला हेयर मास्त आपके लिए बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं हेयर मास्क को बनाने का तरीका।
मेथी दाना और कलौंजी का कमाल
मेथी दाना और कलौंजी के बीज बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। इसके साथ ही हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं। ये पतले बालों को घना करने में बेहद असरदार माने जाते हैं।
Image: Freepikहेयर मास्क के क्या-क्या है जरूरी
- 2 चम्मच मेथी दाना
- 1 चम्मच कलौंजी
- 1 इंच अदरक
- 2 चम्मच चावल का आटा
- जरूरत के मुताबिक पानी
Advertisement
मास्क बनाने का तरीका
मेथी और कलौंजी के बीजों को 1 घंटे तक पानी में भिगोएं। फिर इन्हें अदरक और चावल के आटे के साथ ब्लेंड करें। पानी की सही मात्रा डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
Image: Pexelsमास्क को गाढ़ा करने का तरीका
अगर पेस्ट ज्यादा पतला हो जाए तो इसमें एक पका केला मिला लें। इससे मास्क गाढ़ा भी होगा और बालों में नेचुरल शाइन भी आएगी।
Image: FreepikAdvertisement
हेयर मास्क कैसे लगाएं
शैम्पू करके बालों को 80% तक सुखा लें। अब इस मास्क को जड़ों से सिरे तक लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के शैम्पू से वॉश करें।
Image: Freepikकितनी बार करें इस्तेमाल?
बेहतर रिजल्ट्स के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल महीने में दो बार करें। इससे बालों की मजबूती और घनापन दोनों बढ़ेंगे।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 22:49 IST