अपडेटेड 24 July 2025 at 23:15 IST

ऑफिस में ड्यूटी और दोपहर के खाने के बाद आने लगती है नींद? इन फूड्स से बना लें दूरी

क्या आपको भी खाने के बाद सुस्ती आती है, क्या अभी ऑफिस में लंच के बाद नींद लेने के बारे में सोचते हैं। अगर हां तो आप इन खानों से दूरी बना लें फिर आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन से हैं वो फूड्स?

Follow :  
×

Share


1/6

खाने के बाद सुस्ती आना हम बात है खासतौर पर दिन में लंच करने के बाद ऑफिस में हो या घर पर आंखें भारी होने लगते हैं और नींद आती है।

Image: AI
2/6

खाने के बाद नींद आना यह स्वाभाविक है, यह हमारी स्लीप साइकिल की वजह से होता, मगर डाइट में मौजूद कुछ ऐसी चीज हैं जो इसे बढ़ावा देती हैं।

Image: AI
Advertisement
3/6

ऐसी चीजों को खाने से सेरोटोनिन और मेलाटोनिन जैसे हार्मोन खाने से बढ़ सकते हैं, जो नींद और आराम करने के लिए बॉडी को तैयार करते हैं।

Image: AI
4/6

सफेद चावल, ब्रेड, पास्ता खाते ही ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता और उतनी तेजी से नीचे भी गिरता है। इससे बॉडी से एनर्जी भी चली जाती है।

Image: AI
Advertisement
5/6

खाने के बाद चॉकलेट, मिठाइयां और डेजर्ट या कुछ मीठा खाने से तुरंत एनर्जी मिलती है लेकिन कुछ ही समय और गिरने लगती है जिससे नींद आती है।

Image: AI
6/6

खाने के साथ सोडा पीना भी इसके वजह हो सकती है क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन, शुगर मिलकर कुछ देर के लिए शरीर में एनर्जी देते हैं लेकिन तुरंत ही वह डाउन हो जाती है जो नींद का कारण हो सकती है।

Image: AI

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 23:15 IST