अपडेटेड 6 June 2025 at 21:41 IST

Eid ul Adha Mubarak 2025: खुदा करे आपकी हर दुआ कबूल हो.. इन संदेशों से कहें ईद मुबारक

Eid ul Adha Mubarak 2025 Messages: अपनों को कौन-से कोट्स बकरीद के खास मौके पर भेज सकते हैं जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow :  
×

Share


1/7

सच्चे दिल से दी गई कुर्बानी,
अल्लाह के सबसे करीब होती है।
Eid ul Adha Mubarak 2025!

Image: X
2/7

बकरीद है मोहब्बत और कुर्बानी का पैगाम,
खुदा से जुड़ने का हसीन एहसास।
ईद मुबारक!

Image: AI Generated
Advertisement
3/7

ईद सिर्फ त्योहार नहीं, एक जज्बात है,
कुर्बानी का, मोहब्बत का और इंसानियत का,अल्लाह आपकी कुर्बानी कबूल फरमाए,
Eid ul Adha Mubarak!

Image: Freepik
4/7

ईद उल अजहा मुबारक!
इस पाक दिन पर दुआ है कि
आपकी जिंदगी ईमान, प्यार और सुकून से भर जाए।

Image: Freepik
Advertisement
5/7

ईद की रौशनी आपके दिलों को रोशन करे,
और आपकी जिंदगी में मोहब्बत और बरकत लाए।
ईद उल अजहा मुबारक!

Image: UNSPLASH
6/7

बकरीद की दिल से मुबारकबाद!
अल्लाह आपकी कुर्बानी को कबूल फरमाए,
और आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां अता करे।

Image: freepik
Advertisement
7/7

ईद मुबारक!
खुदा करे आपकी हर दुआ कबूल हो,
आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो,
ईद के इस मुबारक मौके पर,
आप और आपके अजीज को ढेरों खुशियां मिलें।

Image: FREEPIK

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 21:41 IST