अपडेटेड 20 August 2025 at 22:22 IST
Milk Tips: दूध पर मोटी मलाई लाने का सीक्रेट जानें, घर पर आजमाएं ये आसान ट्रिक; हर बार मिलेगी गाढ़ी मलाई
दूध पर मोटी मलाई लाने का आसान तरीका जानें और घर पर आसानी से घी बनाएं। बस दूध को उबालकर ठंडा होने दें और रात भर फ्रिज में रखें।
दूध पर मोटी मलाई लाने के लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले दूध को मीडियम आंच पर उबालें और ध्यान रखें कि दूध को हिलाना नहीं है।
दूध उफनने के बाद गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। रात भर फ्रिज में रखने के बाद दूध पर मोटी मलाई जम जाएगी, जिसे आप घी बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Advertisement
दूध की गुणवत्ता भी मलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भैंस का दूध या फुल क्रीम दूध का उपयोग करने से आपको अधिक मलाई मिल सकती है।
इस आसान तरीके से आप घर पर ही मोटी मलाई और घी बना सकते हैं। बस दूध को सही तरीके से उबालें और ठंडा होने दें। इससे आपको घर पर ही शुद्ध और पौष्टिक घी मिलेगा।
Advertisement
घर पर घी बनाने के कई फायदे होते हैं जैसे शुद्धता की गारंटी मिलता ही, साथ ही भरपूर पौष्टिक तत्व मिलते हैं इसके अलावा स्वाद भी मजेदार होता है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 22:22 IST